अक्षय की फिल्म ‘कठपुतली’ का दमदार ट्रेलर रिलीज, वर्दी में सीरियल किलर को पकड़ते नजर आएंगे एक्टर

अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कठपुतली’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फैंस को इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार था। फिल्म में अक्षय एक बार फिर पुलिस की वर्दी में नजर आने वाले हैं। इस बार वह मर्डर मिस्ट्री सुलाझाते हुए सीरियल किलर को पकड़ते दिखेंगे। बता दें कि बीते दिन इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था जिसमें यह जानकारी सामने आई थी कि यह फिल्म 2 सिंतबर को ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।
अक्षय ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज की जानकारी खुद फिल्म के लीड एक्टर अक्षय कुमार ने दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से फिल्म का ट्रेलर लोगों के साथ शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है। एक्टर ने ट्वीट किया, ‘तीन मर्डर, एक शहर..एक पुलिसवाला और एक सीरियल किलर…कठपुतली 2 सिंतबर को सिर्फ डिजनी प्लस हॉटस्टार पर।’
Pages: 1 2