fbpx

सिद्धार्थ-कियारा की शादी की तस्वीरें आयी सामने, फ़िलहाल हनीमून पर नहीं जा रहा कपल

admin
admin
2 Min Read

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी लम्बे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. अपने रिश्ते को लेकर दोनो बेहद शांत और प्राइवेट रहे. शादी भी कपल ने पराइवेसी के साथ ही की है. 7 फ़वरी 2023 को सूर्यगढ़ पैलेस, जैसलमेर में सात फेरे लेने के कुछ घंटों बाद, सिद्धार्थ और कियारा ने अपनी शादी की फ़ोटोज़ को अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिए शेयर की.

hgxcxc tfr

सिद्धार्थ और कियारा की शादी और उनकी शादी की तस्वीरों का इंतज़ार लोग कर रहे थे. शादी के बाद देर रात को कपल ने सोशल मीडिया के ज़रिए फ़ोटोज़ पोस्ट की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ यह शादीशुदा कपल फ़िलहाल हनीमून पर नहीं जा रहा है.

yhjut

दरसल, दोनो बड़े स्तर हैं और दोनो को काफ़ी काम मिल रहा है. ऐसे में काम की वजह से हनीमून डिले किया जा सकता है. इसके अलावा एक और वजह बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जैसलमेर में सिद्धार्थ कियारा की शादी तो हो गयी है लेकिन अभी कुछ पंजाबी और सिंधी रस्में पूरी होनी हैं जो वापस घर जाकर करेंगे. हनीमून पर ना जाने का यह भी एक बड़ा कारण है.

सिद्धार्थ और कियारा एक दूसरे को लम्बे समय से डेट कर रहे थे. हालाँकि इस बात को दोनों ने कभी ज़ाहिर नहीं होने दिया. हाल ही में कियारा ने बताया दोनो काफ़ी वक्त से साथ में थे.

Share This Article