सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी लम्बे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. अपने रिश्ते को लेकर दोनो बेहद शांत और प्राइवेट रहे. शादी भी कपल ने पराइवेसी के साथ ही की है. 7 फ़वरी 2023 को सूर्यगढ़ पैलेस, जैसलमेर में सात फेरे लेने के कुछ घंटों बाद, सिद्धार्थ और कियारा ने अपनी शादी की फ़ोटोज़ को अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिए शेयर की.
सिद्धार्थ और कियारा की शादी और उनकी शादी की तस्वीरों का इंतज़ार लोग कर रहे थे. शादी के बाद देर रात को कपल ने सोशल मीडिया के ज़रिए फ़ोटोज़ पोस्ट की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ यह शादीशुदा कपल फ़िलहाल हनीमून पर नहीं जा रहा है.
दरसल, दोनो बड़े स्तर हैं और दोनो को काफ़ी काम मिल रहा है. ऐसे में काम की वजह से हनीमून डिले किया जा सकता है. इसके अलावा एक और वजह बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जैसलमेर में सिद्धार्थ कियारा की शादी तो हो गयी है लेकिन अभी कुछ पंजाबी और सिंधी रस्में पूरी होनी हैं जो वापस घर जाकर करेंगे. हनीमून पर ना जाने का यह भी एक बड़ा कारण है.
सिद्धार्थ और कियारा एक दूसरे को लम्बे समय से डेट कर रहे थे. हालाँकि इस बात को दोनों ने कभी ज़ाहिर नहीं होने दिया. हाल ही में कियारा ने बताया दोनो काफ़ी वक्त से साथ में थे.