Nargis Fakhri On Dating Rumours:
बॉलीवुड एक्ट्रेस Nargis Fakhri फिल्म रॉकस्टार के बाद फेमस हो गई थीं. अब उन्होंने डेटिंग रूमर्स को लेकर चुप्पी तोड़ी है.
एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने इम्तियाज अली की फिल्म रॉकस्टार से बॉलीवुड में कदम रखा था. उनकी पहली ही फिल्म हिट साबित हुई थी और इससे नरगिस फेमस हो गई थीं.
करियर के शुरुआत में ही इतना फेम मिलने के बाद नरगिस के लिए इसे संभालना मुश्किल हो रहा था. साथ ही उनका नाम रणबीर कपूर के साथ जोड़े जाने लगा था.
रणबीर के बाद शाहिद कपूर के साथ भी नरगिस को लिंक किया गया था. अब इतने सालों बाद नरगिस ने डेटिंग रूमर्स के बारे में बात की है.
Nargis Fakhri ने रणबीर कपूर के साथ फिल्म रॉकस्टार में काम किया था. वहीं शाहिद की फिल्म फटा पोस्टर निकला हीरो में उनका आइटम सॉन्ग था. सिद्धार्थ कनन के साथ खास बातचीत में नरगिस ने डेटिंग रूमर्स को लेकर बात की.
डेटिंग रूमर्स पर ऐसे किया रिएक्ट
Nargis Fakhri ने डेटिंग रूमर्स पर बात करते हुए कहा- यह मुझे पागल कर देता था. एक बार एक आर्टिकल आया था जिसमें कहा गया था कि मैं शाहिद कपूर के अपार्टमेंट में रह रही हूं.
काश मैंने ये आर्टिकल सेव कर लिए होते और मेरी मां उनसे मिलने आतीं हैं. मुझे लोग मैसेज भेज रहे थे, ‘ओह, तुम्हारी माँ शहर में हैं?’ आख़िर क्या बात है, मेरी मां तो यहां कभी आईं ही नहीं. इसलिए, मुझे उस सब की आदत डालनी पड़ी.
Nargis Fakhri ने एक किस्सा याद करते हुए कहा- एक रिपोर्टर मेरे पास आई और बोली, ‘ओह, बी-टाउन स्टार होना कैसे एंजॉय कर रही हो’ और उसने इसे इस तरह से कहा जैसे वह कुछ हिंट दे रही हो.
वे अलग-अलग लोगों के बारे में बहुत सारी स्टोरी लिख रहे थे. मैं अभी तक किसी को जानता भी नहीं हूं. मैंने उससे बस इतना कहा, ‘ठीक है, मैं इंतज़ार कर रही हूं कि तुम मुझे लेसबियन बना दो और यही हेडलाइन थी, मैं मुसीबत में पड़ गई.
मैं व्यंग्यात्मक रूप में बात कर रही थी लेकिन उसका चेहरा उतर गया और वह चली गई.
वर्कफ्रंट की बात करें तो Nargis Fakhri जल्द ही वेब सीरीज ततलूबाज में धीरज धूपर और दिव्या अग्रवाल के साथ नजर आने वाली हैं.नरगिस फाखरी ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में रणबीर कपूर और शाहिद कपूर संग डेटिंग की खबरों को लेकर खुलकर बात की है।
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस Nargis Fakhri बीते कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने इम्तियाज अली की फिल्म रॉकस्टार से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में वह रणबीर कपूर के साथ नजर आई थीं।
दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री के साथ-साथ उनके ऑफ-स्क्रीन रिश्ते की भी चर्चा होने लगी थी। एक्ट्रेस का नाम रणबीर कपूर के साथ जोड़ा जाने लगा था।
वहीं इसके रणबीर के बाद एक्ट्रेस का नाम शाहिद कपूर के साथ भी जोड़ा गया। खबरें तो यहां तक भी आने लगी थीं कि नरगिस और शाहिद एक ही अपार्टमेंट में साथ में रहे हैं। अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस तरह की खबरों पर एक्ट्रेस ने गुस्सा जाहिर किया है।
रणबीर कपूर संग लिंकअप की खबरों पर क्या बोलीं Nargis Fakhri
सिद्धार्थ कनन के साथ खास बातचीत में Nargis Fakhri ने खुलासा किया कि ‘बॉलीवुड में हर किसी के साथ मेरा नाम जोड़ा गया। यहां तक खबरें आई थी मैं शाहिद कपूर के साथ एक अपार्टमेंट शिफ्ट हो गई हूं।
इस खबर ने मुझे हैरान कर दिया था। यह सब सुनकर मेरा दिमाग फटने लगा था। इसके बाद ये भी खबर आई थी कि मेरी मां शाहिद से मिलने इंडिया आईं।
लेकिन आपको बता दूं ऐसा कभी हुआ ही नहीं था। लोगों ने मुझे मैसेज करके इन चीजों के बारे में सवाल करना शुरू कर दिया था।’
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘लोग रिलेशनशिप से जुड़ी बाते आमतौर पर छिपाना पसंद करते हैं और अपनी एक आइडियल इमेज मीडिया के सामने प्रोजेक्ट करते हैं।
मैं आपको बताना चाहती हूं कि चीजें अलग होती हैं। चींजे अलग होती है। जैसा दिख रहा होता है, वैसा नहीं होता। कोई भी अपना सच नहीं बताता है।
सेट पर काम करने के दौरान स्टार्स एक दूसरे से फ्लर्ट करते हैं। ऐसे में फर्क करना मुश्किल हो जाता है कि कौन फ्रेंडली हो रहा है और कौन सचमुच आपमें इंट्रेस्ट दिखा रहा है।’
मुझे लेस्बियन बताया गया
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उनके बारे में एक आर्टिकल छपा था, जिसमें उन्हें लेस्बियन बताया गया था। Nargis Fakhri ने कहा कि ‘मैंने सारकास्टिक रूप में बात करते हुए रिपोर्टर से कहा था कि तुम मुझे ‘लेस्बियन’ बना दो।
इसके बाद एक आर्टिकल सामने आया जिसकी हैडलाइन में मुझे ‘लेस्बियन’ बताया गया। इस बयान के बाद मुझे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।’
ये भी पढ़ें :