माधवन की फिल्म को मिली अप्रत्याशित सफलता!

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की सफलता और असफलता के कयासों के बीच बॉलीवुड एक फिल्म की चर्चा सबसे ज्यादा थी. इस फिल्म का निर्माण और निर्देशन दिग्गज फिल्म मेकर आर बाल्कि ने किया है, इसिलए इसके बारे लोगों ज्यादा बातें कर रहे थे. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तो लोगों ने कहा कि ये क्लास की फिल्म है. इसका विषय वस्तु और कहानी इतना रोमांचक है कि लोग सिनेमाघरों तो खिंचते चले आएंगे. लेकिन बॉलीवुड के फिल्मों के बायकॉट के इस दौर में ये निश्चित नहीं कहा जा सकता कि कौन सी फिल्म हिट होगी और कौन सी नहीं.
क्योंकि दर्शकों के पैमाने पर खरी उतरने वाली फिल्में ही आजकल सफलता के स्वाद चख रही हैं. इनका दूसरी चीजों से बहुत ज्यादा लेना-देना नहीं है. ऐसे में नेशनल सिनेमा डे के मौके पर बॉलीवुड की दो चर्चित फिल्में रिलीज हुई हैं. पहली आर माधवन की फिल्म ‘धोखा: राउंड डी कॉर्नर’ और दूसरी सनी देओल की फिल्म ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ है.
फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की सफलता और असफलता के कयासों के बीच बॉलीवुड एक फिल्म की चर्चा सबसे ज्यादा थी. इस फिल्म का निर्माण और निर्देशन दिग्गज फिल्म मेकर आर बाल्कि ने किया है, इसिलए इसके बारे लोगों ज्यादा बातें कर रहे थे. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तो लोगों ने कहा कि ये क्लास की फिल्म है. इसका विषय वस्तु और कहानी इतना रोमांचक है कि लोग सिनेमाघरों तो खिंचते चले आएंगे. लेकिन बॉलीवुड के फिल्मों के बायकॉट के इस दौर में ये निश्चित नहीं कहा जा सकता कि कौन सी फिल्म हिट होगी और कौन सी नहीं. क्योंकि दर्शकों के पैमाने पर खरी उतरने वाली फिल्में ही आजकल सफलता के स्वाद चख रही हैं. इनका दूसरी चीजों से बहुत ज्यादा लेना-देना नहीं है. ऐसे में नेशनल सिनेमा डे के मौके पर बॉलीवुड की दो चर्चित फिल्में रिलीज हुई हैं. पहली आर माधवन की फिल्म ‘धोखा: राउंड डी कॉर्नर’ और दूसरी सनी देओल की फिल्म ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ है.
कूकी गुलाटी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धोखा: राउंड डी कॉर्नर’ में आर माधवन, खुशाली कुमार, दर्शन कुमार और अपारशक्ति खुराना लीड रोल में है. फिल्म से टी-सीरीज के मुखिया भूषण कुमार की बहन खुशाली कुमार बॉलीवुड डेब्यू कर रही है. जाहिर सी बात है कि इसका निर्माण भी उन्होंने ही किया है. इस फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा चर्चा नहीं थी. चूंकि टी-सीरीज के बैनर तले बनने वाली फिल्म थी, तो पीआर प्रमोशन जमकर हो रहा था. पब्लिक बीच इसकी चर्चा कम थी. इतना ही नहीं इसके सामने दो बड़ी फिल्में थी. पहली सनी देओल की फिल्म ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’, जो साथ ही रिलीज हुई और दूसरी अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र, जो पहले से ही सिनेमाघरों में डटी हुई है. इन दोनों की मौजूदगी फिल्म ‘धोखा: राउंड डी कॉर्नर’ के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था. इसके बावजूद इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर बेहतर कारोबार किया है.
फिल्म ‘धोखा: राउंड डी कॉर्नर’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.25 करोड़ रुपए की कमाई की है. इस तरह फिल्म ने 2022 में रिलीज हुई कई बड़ी फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. इसी साल रिलीज हुई फिल्म बीस्ट (हिंदी) का 0.55 करोड़ रुपए, धाकड़ का 0.55 करोड़ रुपए, मेजर (हिंदी) का 1.10 करोड़ रुपए, विक्रम (हिंदी) का 0.60 करोड़ रुपए, जनहित में जारी का 0.43 करोड़ रुपए, 777 चार्ली (हिंदी) का 0.18 करोड़ रुपए, शाबाश मिठु का 0.40 करोड़ रुपए, विक्रांत रोणा (हिंदी) का 1.11 करोड़ रुपए, कार्तिकेय 2 (हिंदी) का 0.07 और दोबारा का 0.72 करोड़ रुपए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन था. हालांकि, फिल्म की कमाई ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ और ब्रह्मास्त्र से काफी कम रही है. इसी दिन ‘चुप’ ने 2.8 करोड़ रुपए और ब्रह्मास्त्र ने 10.9 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. देखा जाए तो रिलीज के इतने दिनों बाद भी ब्रह्मास्त्र का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है.