कृति सेनन बैक-टू-बैक 4 फिल्मों से हिलाएंगी सिनेमाघर, देखें अपकमिंग मूवीज की लिस्ट

कृति सेनन बैक-टू-बैक 4 फिल्मों से हिलाएंगी सिनेमाघर, देखें अपकमिंग मूवीज की लिस्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) ने जब से इंडस्ट्री में कदम रखा है तब से पीछे मुड़कर नहीं देखा है। उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है, जिसके चलते उनकी काफी तारीफ हुई। उन्होंने साल 2014 में फिल्म ‘हीरोपंती’ में टाइगर श्रॉफ के साथ डेब्यू किया था।

इसके बाद से कृति सेनन ने अपनी एक्टिंग के दम पर फैंस के दिलों पर कब्जा कर रखा है। वह 27 जुलाई को अपना 32वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं। कृति सेनन के इस खास दिन पर जानते हैं कि आने वाले समय में वह किन-किन फिल्मों में काम करती नजर आएंगी। यहां पर देखें एक्ट्रेस की फिल्मों की लिस्ट…

शहजादा
कृति सेनन फिल्म ‘शहजादा’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन काम करते दिखाई देंगे। रोहित धवन के डायरेक्शन में बनने वाली 10 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में परेश रावल, मनीषा कोईराला और रोनित रॉय जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे।

भेड़िया
कृति सेनन फिल्म ‘भेड़िया’ में वरुण धवन के साथ काम करती दिखाई देंगी। ये फिल्म इस साल 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। कृति सेनन की इस फिल्म का डायरेक्शन अमर कौशिक कर रहे हैं। फिल्म में इन दोनों स्टार्स के अलावा दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी भी अहम भूमिका में हैं।

Related articles