जानिए 150 साल पहले कैसी थी श्रीलंका के लोगों की ज़िंदगी, बेहद दुर्लभ हैं ये 10 तस्वीरें

भारत का पड़ोसी देश श्रीलंका अपनी अनूठी संस्कृति और परंपराओं के लिए जाना जाता है. कभी Ceylon के नाम से पहचान रखने वाले इस देश का हज़ारों साल पुराना इतिहास है. रामायण में भी इसका ज़िक्र है. रावण की लंका को यहीं पर स्थित माना जाता है. आजकल ये देश एक बड़े आर्थिक संकट से गुज़र रहा है. लोगों के पास खाने-पीने के सामान तक उपलब्ध नही हैं. संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) के मुताबिक देश में हर 10 में से तीन घर-परिवार अपने लिए भोजन का प्रबंध तक नहीं कर पा रहे हैं. इस तरह 60 लाख से ज्यादा श्रीलंकाई इस बात से अनिश्चित हैं कि उन्हें अगला भोजन मिलेगा भी या नहीं.
हालांकि, हम बात श्रीलंका के आर्थिक संकट पर नहीं, बल्क़ि इसके 150 साल से भी पुराने इतिहास की करेंगे. आज हम आपको दुर्लभ तस्वीरों के ज़रिए दिखाएंगे दक्षिण एशिया के इस द्वपीय देश में डेढ़ सदी पहले लोग किस तरह का जीवन जीते थे.
1. सब्जी और फल व्यापारी – 1890
2. एक पिंजरे के साथ पुरुषों का समूह – 1890
3. सिंहली गर्ल्स – 1905
4. सिंहली बॉय – 1870
5. श्रीलंकन चेट्टी – 1870