fbpx

करीना को पसंद है मर्दों के बड़े साइज के निजी अंग, करण जौहर के शो में कबूल कर ली थी यह बात

admin
admin
3 Min Read

बॉलीवुड में कई ऐसी खूबसूरत अभिनेत्रियां हैं जो अक्सर अपने बेबाक बयानों की वजह से पहचानी जाती है। कुछ उन्ही खूबसूरत अभिनेत्रियों में करीना कपूर का नाम शामिल होता है जिन्हें लोग बेबो के नाम से पहचानते हैं।

jhcf

इस खूबसूरत हसीना ने साल 2012 में सैफ अली खान के साथ शादी की थी और उसके कुछ समय बाद ही उन्होंने ऐसा स्टेटमेंट दे दिया था जिसकी वजह से उन्हें लोगों ने खूब खरी-खोटी सुनाई थी। यह बयान करीना ने मर्दों के निजी अंगों के साइज को लेकर दिया था कि आखिर यह साइज उनके लिए मायने रखता है या नहीं रखता है। आइए आपको बताते हैं करीना ने मर्दों के साइज को लेकर वह कौन सी विवादित बात कह दी थी जिसे कहना उनके लिए बेहद महंगा पड़ गया था।

hfcdr

करीना को पसंद है मर्दों के बड़े साइज के निजी अंग, करण जौहर के शो में कबूल कर ली थी यह बात
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक करीना कपूर की हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जो करण जौहर के शो की है। इस शो में करीना कपूर कई मौके पर शामिल हो चुकी है लेकिन सैफ से शादी करने के बाद जब करीना पहली बार इस शो में आई थी|

hyfcr

तब उन्होंने कुछ ऐसी बात कह दी थी जो लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आई थी। दरअसल करन जौहर ने इस शो के रैपिड राउंड में उनसे यह सवाल किया था कि क्या आपके लिए बिस्तर पर मर्दों के निजी अंग के साइज मायने रखते है। करीना ने पहले तो इस सवाल पर थोड़ी देर चुप रहना उचित समझा और उसके बाद आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या बयान दिया जिसकी वजह से लोग बिल्कुल भी खुश नहीं हुए थे।

yjtd

करीना को पसंद है मर्दों के बड़े साइज के निजी अंग, करण जौहर के शो में कबूल कर ली थी यह बात
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक करीना कपूर इन दिनों एक बार फिर से अपने निजी अंग के साइज को लेकर चर्चाओं में आ गई है। करण के शो में मर्दों के निजी अंगों को लेकर सवाल था और करीना चाहती तो इस सवाल का जवाब नहीं दे सकती थी लेकिन करीना ने बताया कि उन्हें दूसरों का तो नहीं पता लेकिन उनके लिए उनके पार्टनर का निजी अंग का साइज काफी मायने रखता है।

करीना के इस बयान के कारण खूब हंगामा हुआ था और उनकी फिल्मों का भी भारी विरोध किया गया था। दरअसल लोगों का यह कहना था कि करीना को इस तरह के जवाब खुलेआम नहीं देने चाहिए जिसकी वजह से ही लोगों ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी और यह कहा था कि करीना ने यह बयान देकर बिल्कुल गलत काम किया है।

Share This Article