fbpx

करण कुंद्रा की एक्स गर्लफ्रेंड ने इंस्टाग्राम पर लगाई आग, उर्फी जावेद से हैं चार कदम आगे…

Editor Editor
Editor Editor
2 Min Read

भारतीय टीवी इंडस्ट्री के करण कुंद्रा बड़े ही मशहूर अभिनेता हैं। वह अपने काम के अलावा एक लवर बॉय के रूप में भी सुर्खियों में रह चुके हैं। फिलहाल तेजस्वी प्रकाश को डेट कर रहे करण कई रिलेशनशिप में हैं। हाल ही में करण की एक एक्स गर्लफ्रेंड ने अपने इंस्टाग्राम पर ऐसी बोल्ड तस्वीरें शेयर की लोगों ने उन्हें और उर्फी जावेद से कंपेयर करना शुरू कर दिया है। एक्ट्रेस ने बदन पर सिर्फ झालर डालकर कई कातिलाना पोज दिए है। आइए जानते हैं कि ये एक्ट्रेस कौन हैं।

150

अगर आप सोच रहे हैं कि हम तेजस्वी प्रकाश के बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा की कौन सी एक्स गर्लफ्रेंड की बात कर रहे है तो हम आपको बता दें कि यहां उनकी को-स्टार एक्ट्रेस योगिता बिहानी की बात हो रही है।

149

योगिता और करण ने ऑल्ट बालाजी पर ‘दिल ही तो है’ नाम का शो किया था, जहां दोनों की केमिस्ट्री को भी खूब पसंद किया गया था। तभी से करण और योगिता के रिलेशन की खबरें सुनने को मिली थीं। दोनों में से किसी ने इन खबरों को न नकारा और न ही माना।

160

योगिता बिहानी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें उनकी तुलना उर्फी जावेद से की जा रही है। योगिता ने बिकीनी जैसा कुछ पहना हुआ है जिसपर लंबी-लंबी झालर लटक रही है। योगिता के बाल बंधे हुए हैं और बढ़ती तस्वीरों के साथ झालर उनके शरीर से हटता, दूर होता नजर आ रहा है। इन तस्वीरों को देखकर सभी को ऐसा लग रहा है जैसे इंडस्ट्री में उर्फी जावेद पार्ट टू आ गई हों।

Share This Article