बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) की इंडस्ट्री के लगभग सभी स्टार्स से अच्छी बॉन्डिंग है। फिर चाहे वह किसी भी जेनरेशन का हो। करण जौहर इन दिनों अपने शो ‘कॉफी विद करण 7’ को लेकर चर्चा में हैं। इस शो में तमाम स्टार्स आ चुके हैं। इनमें से ही सारा अली खान (Sara Ali Khan) एक एपिसोड में आई थीं। हाल ही में एक इंटरव्यू में करण जौहर से पूछा गया कि वह सारा अली खान के बारे में कुछ भविष्यवाणी करें। इस पर उन्होंने सारा अली खान को लेकर खास भविष्यवाणी की है।
करण जौहर ने की सारा अली खान को लेकर की भविष्यवाणी
करण जौहर ने हाल ही में इंटरव्यू में सारा अली खान को लेकर एक भविष्यवाणी की है और बताया कि वह उनके साथ दो फिल्में करने जा रहे हैं। करण जौहर ने कहा, ‘सारा अली खान मेरे साथ एक फिल्म में नजर आएंगी जिसे मैं प्रोड्यूस करने वाला हूं। ये फिल्म अमेजन पर आएंगी जिसको लेकर हम काफी एक्साइटेड हैं। हम लोग साथ में एक और फिल्म कर रहे हैं, जिसको लेकर मैं काफी एक्साइटेड हूं। मैं इसके अलावा उसकी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ नहीं जानता हूं।’
सारा अली खान और करण जौहर की फिल्म के चर्चे
सारा अली खान को लेकर पहले खबरें आ चुकी हैं कि वह धर्मा प्रोडक्शन के साथ एक फिल्म करने वाली हैं। ये फिल्म साल 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन पर बेस्ड होगी। इस फिल्म को कन्नन अय्यर डायरेक्ट करेंगे और ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो के लिए बनाई जा रही है। अब करण जौहर ने कन्फर्म कर दिया है कि वह सारा अली खान के साथ फिल्म करने जा रहे हैं।