करण जौहर ने सारी सीमाएं लांघते हुए खुलेआम अपने विनाश को आमंत्रण दिया है

करण जौहर ने सारी सीमाएं लांघते हुए खुलेआम अपने विनाश को आमंत्रण दिया है

देखो भई करण, तुम आदमी जैसे भी हो, परंतु यह काम नहीं करना चाहिए था। जयकान्त शिकरे जैसा एटीट्यूड केवल जयकान्त शिकरे पर ही सुहाता है आप पर नहीं, जिनसे खुद की एक ओरिजिनल फिल्म तक न बन सके। जी हां, यहां बात हो रही है करण जौहर की जिन्होंने खुलेआम अपने विनाश को आमंत्रण दिया है।

स्वयं की बेइज्जती कराने से पीछे नहीं हट सकते करण
बॉयकॉट अभियान दावानल की भांति एक के बाद एक फिल्मों को लील रहा है जिसका हाल ही में शिकार बनी लाईगर। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते भी टिक जाए तो वो भी बहुत बड़ी बात हो जाएगी, परंतु ऐसा प्रतीत होता है कि बॉलीवुड जानबूझकर जनता को उकसाने में लगी हुई है कि हम तो ऐसे ही काम करेंगे, तुम क्या कर लोग।

इसी परिप्रेक्ष्य में ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रोमोशन के दौरान करण जौहर ने बोला, “देखिए अगर आपको लगता है आपको देखना चाहिए और मत देखिए अगर आपको लगता है कि नहीं देखना चाहिए। क्योंकि कोई भी आप पर दबाव नहीं डाल रहा है फिल्म देखने के लिए। किसी ने भी आपके सिर पर बंदूक रखकर आपको फिल्म देखने के लिए नहीं कहा है मैं ऐसा महसूस करता हूं इसलिए मैं ट्रोल्स को गंभीरता से लेता नहीं हूं।”

अरे करण, इन्हीं कारणों से राजामौली गारु ने तुम्हें RRR से लात मारकर निकाल दिया था अन्यथा ये तो बाहुबली के बाद RRR का भी क्रेडिट चुराना चाहते थे।

परंतु हंसी मज़ाक से इतर, जब आपकी फिल्म प्रदर्शन से कुछ ही दूरी पर हो और आप ऐसे बयान दे, तो ये स्पष्ट हो जाता है कि आप अपने ग्राहकों को क्या समझते हैं, और यहां तो करण जौहर ने सबसे बड़ी भूल कर दी। इतिहास साक्षी है, आदमी चाहे जितने निकृष्ट रहे हों परंतु करण जौहर बॉलीवुड के वो कॉकरोच है जिसने सबसे विषम परिस्थितियों में भी अपने शातिर दिमाग से अजीबोगरीब उत्पाद बेचने में सफलता पायी है, चाहे ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी अलविदा न कहना’ हो, ‘ए दिल है मुश्किल’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ हो। आप चाहे जितना करण से मतभेद रखे परंतु इस बात पर संदेह नहीं रख सकते हैं कि उसे अपने ग्राहकों के पसंद की समझ है।

Related articles