करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण का सातवाँ सीजन इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में हैं. दरअसल शो के दौरान करण अपने मेहमानों से कई बार कई प्राइवेट सवाल पूछते हैं. जिस पर फिल्म स्टार्स भी उन्हें बेहद दिलचस्प जवाब देते हैं.
शो के दौरान करण कई बार ऐसे सवाल पूछ लेते हैं, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर दर्शकों के गुस्से का शिकार होना पड़ा हैं. दरअसल उनका लोगों की निजी लाइफ में ताकझाक करना दशकों को पसंद नहीं आता हैं. आज इस लेख में हम करण और करीना के एक ऐसे किस्से के बारे में जानेगे, जिसके बारे में जानकर सभी के होश उड़ जाएंगे.
करण जौहर और करीना कपूर खान बेहद करीबी दोस्त माने जाते हैं. आज हम जो किस्सा बताने जा रहे हैं वो काफी पुराना हैं. दरअसल कुछ साल पहले करीना कपूर एक्टर इमरान खान के साथ करण के शो कॉफी विद करण में पहुंची थी. इस दौरान रैपिड फायर सेशन में करण ने इमरान और करीना के कई निजी सवाल पूछे.
करण जौहर और करीना कपूर खान बेहद करीबी दोस्त माने जाते हैं. आज हम जो किस्सा बताने जा रहे हैं वो काफी पुराना हैं. दरअसल कुछ साल पहले करीना कपूर एक्टर इमरान खान के साथ करण के शो कॉफी विद करण में पहुंची थी. इस दौरान रैपिड फायर सेशन में करण ने इमरान और करीना के कई निजी सवाल पूछे.