नवाज की हालत देख कंगना को आया रोना, एक्टर की पूर्व पत्नी पर भड़क उठीं एक्ट्रेस

बॉलीवुड स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के बीच काफी विवाद देखने को मिल रहा है। अब इस मामले में एक्ट्रेस कंगना रनौत का भी रिएक्शन सामने आया है।
उन्होंने आलिया के वीडियो को रिपोस्ट करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा- इतना दुख हो रहा है ये सब देखकर। नवाब साहब को उनके घर के बाहर ऐसे बेइज्जत किया जा रहा है। उन्होंने अपना सब कुछ फैमिली को दे दिया। कई साल किराए पर रहे। रिक्शा में टिक्कू वेड्स शेरु की शूट पर आते थे।
उन्होंने आगे लिखा कि अभी पिछले साल तो ये बंगला लिया था और अब एक्स-वाइफ आ गई इसको लेने के लिए। ये बहुत शर्मनाक है।नवाजुद्दीन यूं भी आर्थिक तौर पर अपने परिवार को काफी सपोर्ट करते रहे हैं।
कंगना ने लिखा कि नवाब साहब ने आज तक जो भी कमाया था, अपने भाईयों को दे दिया। एक्स-वाइफ ने उन्हें कई साल पहले तलाक दिया था। वे दुबई में बच्चों के साथ रह रही थीं। नवाज ने उनके लिए मुंबई में फ्लैट भी खरीद कर दिया था। अपनी मां को बंगला दिया था। वे कई बार मुझसे हाउस डिजाइन के टिप्स भी मांगने आते थे।