राजामौली के शागिर्द की फिल्म 1770 इंडस्ट्री में भूचाल ला देगी!

राजामौली के शागिर्द की फिल्म 1770 इंडस्ट्री में भूचाल ला देगी!

1) कॉफी विद करण के नए एपिसोड में दिखेंगे विकी और सिद्धार्थ
कॉफी विद करण के सातवें सीज़न का नया एपिसोड आने वाला है. इस एपिसोड में विकी कौशल और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक साथ नज़र आने वाले हैं. शो का टीज़र रिलीज़ किया जा चुका है. ये एपिसोड 18 अगस्त को डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ होगा.

2) सूरज पंचोली ने जिया खान को किया अब्यूज़- राबिया खान
बुधवार को एक्टर ज़िया खान की मां राबिया खान ने CBI की स्पेशल कोर्ट के सामने गवाही दी. उन्होंने बताया कि जून 2013 में जिया की सुसाइड से पहले सूरज पंचोली ने उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से अब्यूज़ किया था.

3) ‘क्रिस्टोफर’ नाम की फिल्म में दिखाई देंगे सुपरस्टार ममूटी
मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार ममूटी ने अपनी नई फिल्म की घोषणा की है. उनकी नई फिल्म का नाम होगा ‘क्रिस्टोफर’. असल घटनाओं से प्रेरित ये फिल्म एक पुलिसवाले की कहानी बताएगी. इस थ्रिलर को बी. उन्नीकृष्णन ने डायरेक्ट किया है.

4) ‘रॉकेट्री’ बनाने के लिए माधवन को घर बेचना पड़ा?
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट चली. इसमें बताया गया कि ‘रॉकेट्री- द नांबी इफेक्ट’ को बनाने के लिए आर. माधवन को अपना घर बेचना पड़ा. साथ ही ओरिजिनल डायरेक्टर के फिल्म छोड़ने के बाद माधवन ने ये फिल्म खुद डायरेक्ट की. इस पोस्ट का फैक्ट चेक करते हुए माधवन ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि फिल्म को बनाने के लिए उन्हें अपना घर या कोई और चीज़ नहीं खोनी पड़ी.

Related articles