जगताप की घर वापसी विराट सई के जीवन को मसाला देगी

जगताप की घर वापसी विराट सई के जीवन को मसाला देगी

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) इस समय विराट अलग ही मुसीबत में फंसा हुआ है। श्रुति की मदद करने के चक्कर में विराट अपनों से ही दूर होता चला जा रहा है। विराट के घर की पार्टी में जैसे ही श्रुति की एंट्री होती है, सई बौखला जाती है और घरवालों के सामने ही वो विराट को जमकर खरी खोटी सुनाती है।

इस सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में अभी और भी धमाके होने वाले हैं। मेकर्स ने नील भट्ट और आएशा सिंह स्टारर इस सीरियल का एक धमाकेदार प्रोमो रिलीज कर दिया है। चौहान हाउस में मचेगा हंगामा इस सीरियल में आगे बहुत बवाल होने वाला है।

मोहित घरवालों को बताएगा कि विराट एक होटल में श्रुति के साथ रहता है। ये सुनते ही घरवालों के पैरों तले जमीन ही खिसक जाएगी। हर कोई विराट को ही गलत समझेगा। विराट जैसे ही अपनी ओर से सफाई देना चाहेगा, तो भी लोग उसे ही गलत कहेंगे। ऐसे में सई की नजरों में विराट और भी गिरता चला जाएगा। कॉलेज इवेंट में निकलेगा सई का गुस्सा सामने आए नए प्रोमो में सई विराट पर अपनी पूरी भड़ास निकालती हुई नजर आ रही है।

दरअसल विराट सई के कॉलेज के इवेंट में लेट पहुंचेगा और अवॉर्ड पाते ही सई इमोशनल होकर विराट को इशारों-इशारों में ही खूब सुना रही है। सई की बातों को सुनकर विराट भी हैरान है। अब देखना होगा कि सई कभी विराट को समझ पाएगी या नहीं?

या फिर विराट अब उससे हमेशा-हमेशा के लिए दूर ही चला जाएगा। वैसे आपको ‘गुम है किसी के प्यार में’ का नया प्रोमो कैसा लगा? कमेंटबॉक्स में जरूर बताइएगा।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *