टीआरपी लिस्ट में ‘अनुपमा’ की बादशाहत को खतरा, इस शो ने छीन ली पहली पोजिशन

टीआरपी लिस्ट में ‘अनुपमा’ की बादशाहत को खतरा, इस शो ने छीन ली पहली पोजिशन

रुपाली गांगुली और गौरन खन्ना के शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की टीआरपी का अगर यही हाल बना रहा तो टीवी का ये सबसे पसंदीदा धारावाहिक अपनी फर्स्ट पोजिशन खोकर नीचे आ सकता है।

टीवी शोज के बीच कॉम्पटीशन बहुत ज्यादा बढ़ चुका है। आलम ये है कि टीआरपी के मामले में पहले पायदान पर चल रहे शो अनुपमा (Anupamaa) का ताज भी खतरे में नजर आ रहा है। ऑरमैक्स मीडिया की 39वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आ गई है और राधा मोहन, द कपिल शर्मा शो, इंडियन आइडल 13, अनुपमा, खतरों के खिलाड़ी 12, ये रिश्ता क्या कहलाता है और केबीसी 14 जैसे शोज लिस्ट में अपना कमाल दिखा रहे हैं।

पहले नंबर पर अनुपमा नहीं ये धारावाहिक
वहीं बात करें अगर टीआरपी लिस्ट से बाहर हो चुके शोज की तो कुछ बड़े बदलाव किए जाने के बाद इमली और नागिन 6 जैसे शोज लिस्ट से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं। कॉम्पटीशन की बात करें तो ‘अनुपमा’ इस बार भी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को पछाड़ नहीं पाया है। चलिए जानते हैं कि बाकी शोज का क्या हाल रहा है।

Related articles