14 साल पुरानी फोटो में हैं ‘तारक मेहता’ के बड़े कलाकार, जेठालाल के बापूजी को पहचानने में हुए बड़े-बड़े फेल !

लंबे समय से चला आ रहा कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है. इस शो के कई किरदार लोगों के मन में रच-बस गए हैं. इस शो की फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है. अगर आप भी इस कॉमेडी शो के पक्के वाले फैन हैं तो हम आपको एक तस्वीर दिखाएंगे और उसमें आपको पहचानना होगा कि जेठालाला के बापूजी यानी चंपक चाचा कौन है? आपको बता दें कि ये फोटो काफी पुरानी है और इसमें चंपक चाचा को पहचानना काफी मशक्कत भरा हो सकता है.
वायरल हुई तस्वीर
टीवी की दुनिया में सबसे लंबे समय तक चलने वाले कार्यक्रम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. शो की हर एक कहानी के साथ-साथ इसके हर एक किरदार ने भी दर्शकों का खूब दिल जीता है. शो ने लोगों पर ऐसी छाप छोड़ी है कि वे इन कलाकारों के असली नाम क भूल गए हैं और उन्हें किरदारों के नाम से ही जानते हैं. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के कलाकारों की 14 साल पुरानी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें ‘चंपक चाचा’ से लेकर ‘बाघा’ तक को पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है.
शो की है तस्वीर
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के कलाकारों की यह पुरानी तस्वीर एक्टर तन्मय वेकरिया यानी ‘बाघा’ ने ही अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से साझा की थी. इस तस्वीर में ‘जेठालाल’ यानी दिलीप जोशी से लेकर ‘कोमल भाभी’ यानी अंबिका रंजनकर नजर आईं. उनकी यह पुरानी फोटो ऑस्ट्रेलिया टूर से जुड़ी हुई है, जहां वह अपने साथियों के साथ गुजराती नाटक ‘दया भाई दोध दया’ के लिए गए हुए थे.