fbpx

अगर इस तरह के हो पैर के तलवे तो अपराध करता है व्यक्ति

Editor Editor
Editor Editor
3 Min Read

जिस तरह से हस्तरेखा शास्त्र (hastrekha shastra) में हथेली पर बनने वाली रेखाओं निशानों से इंसान के स्वभाव भविष्य के बारे में बहुत कुछ पता लगाया जा सकता है। ठीक वैसे ही आप सामुद्रिक शास्त्र (samudrik sashtra) की मदद से भी इंसान के शरीर की बनावट देखकर उसके बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं।

जी हाँ और आप पैरों की बनावट (samudra sashtra for feets) से भी इंसान के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं। आज हम आपको बताते हैं कैसे? कहा जाता है जिन लोगों के तलवे में कोई रेखा एड़ी से शुरू होकर अंगूठे के बीच तक पहुंचती है। वे लोग काफी लकी होते हैं। जी हाँ और इनको कभी आर्थिक दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता।

13

इसी के साथ ऐसे लोगों के पास लाइफ में पैसे की कमी (foot palmistry) नहीं रहती है। इसके अलावा सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, मुलायम, चिकने लाल रंग के तलवे वाले लोग काफी भाग्यशाली माने जाते हैं। जी हाँ और ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बने रहती है। इसके अलावा जिन लोगों के तलवे सपाट होते हैं, ऐसे लोग काफी मेहनती होते हैं।

इसी के साथ ही इस तरह के तलवे वाले लोग काफी खुले विचारों के होते हैं दूसरों की मदद करने में भी हमेशा (auspicious sign on ankle) आगे रहते हैं। इसके अलावा सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के पैर के तलवे काले होते हैं। उन्हें जीवन में अक्सर धन की कमी का सामना करना पड़ता है।

10

ऐसे लोग बीमारी संतान संबंधी परेशानी से जुझते रहते हैं। इसके अलावा जिन लोगों के पैर की एड़ी फटी हुई होती है त्वचा रूखी रहती है ऐसे लोगों की लाइफ बड़ी ही मुश्किलों से कटती है। इनको जिंदगी में काफी संघर्ष करना पड़ता है। जी हाँ और इस तरह के संकेत शुभ नहीं माने जाते हैं।

11

इसके अलावा अगर किसी के तलवों के रंग में कालापन है तो, ऐसे लोगों को धन की दिकक्त होती है। ऐसे लोगों को पैसे कमाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। कहा जाता है सफेद रंग के तलवे होने का मतलब ये होता है कि उन लोगों को जीवन भर संघर्ष करना पड़ेगा। ऐसे लोग लालच में आकर अपराध भी कर बैठते हैं।

Share This Article