कितनी फीस चार्ज करते हैं इंडिया आइडल के जज नेहा कक्कड़, विशाल, हिमेश रेशमिया?

कितनी फीस चार्ज करते हैं इंडिया आइडल के जज नेहा कक्कड़, विशाल, हिमेश रेशमिया?

इंडियन आइडल 12 फिलहाल टेलीविजन पर सबसे सक्सेसफुल रियलिटी शो में से एक है. इस शो ने दर्शकों को एआर रहमान, जया प्रदा, आनंदजी, जितेंद्र, एकता कपूर, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, रेखा और नीतू कपूर सहित कई प्रमुख सेलिब्रिटी मेहमानों से जोड़े रखा है.

शो के कंटेस्टेंट जैसे अरुणिता कांजीलाल, पवनदीप राजन, सवाई भट्ट, और अन्य ने अपनी सुरीली और भावपूर्ण आवाजों से कई लोगों को प्रभावित किया है. शो के सभी कंटेस्टेंट शुरू से ही सभी का दिल जीतते नजर आए हैं.

शो के चल रहे सीजन को आदित्य नारायण ने होस्ट किया है और अपनी होस्टिंग से जज पैनल के साथ-साथ दर्शकों का दिल जीता है. इस शो को शुरू से नेहा कक्कड़, विशाल और हिमेश रेशमिया जज कर रहे हैं.

अगर हम इन जजेज कि फीस की बात करें तो बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक नेहा सभी में से एक ऐसी जज हैं, जो सबसे ज्यादा चार्ज करती हैं. आपको बता दें वे एक एपिसोड के 5 लाख रुपये लेती हैं.

Related articles