‘गॉडफादर’ को मिली तगड़ी ओपनिंग, ‘द घोस्ट’ की पहले ही दिन हालत पस्त

दशहरे के मौके पर बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर दो तेलुगू फिल्में चिरंजीवी की ‘गॉडफादर’ और नागार्जुन की ‘द घोस्ट’ रिलीज हुई हैं। पहले दिन इन दोनों फिल्मों में ‘गॉडफादर’ ने बाजी मारी है। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 38 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन और 26.5 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। यह 2019 में रिलीज मलयालम फिल्म ‘लुसिफर’ का रीमेक है। ऐसे में चिरंजीवी की तुलना मोहनलाल से भी हो रही है। फैंस ‘गॉडफादर’ को ज्यादा बेहतर बता रहे हैं। जबकि दूसरी ओर नागार्जुन की ‘द घोस्ट’ को एक्शन फिल्म होने के बावजूद दर्शकों से बहुत अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिला है। ‘द घोस्ट’ ने पहले दिन देश में सिर्फ 3.5 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है।
मोहन राजा के डायरेक्शन में बनी Chiranjeevi में Salman Khan भी कैमियो रोल में हैं। वह फिल्म में मासूम भाई के किरदार में हैं। मलयालम फिल्म में यह किरदार पृथ्वीराज सुकुमारन ने निभाया था। चिरंजीवी की पिछली फिल्म ‘आचार्य’ बॉक्स ऑफिस पर बहुत कमाल नहीं कर पाई थी। लेकिन ‘गॉडफादर’ ने ओपनिंग डे पर जैसा रेस्पॉन्स दिया है, उससे यही लग रहा है कि यह फिल्म एक्टर के लिए दशहरे की सौगात साबित होगी।
वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन – 38.00 करोड़ रुपये
वर्ल्डवाइड नेट कलेक्शन – 26.50 करोड़ रुपये
देश में नेट कलेक्शन – 19.05 करोड़ रुपये
तमिल में नेट कलेक्शन – 18.30 करोड़ रुपये
हिंदी में नेट कलेक्शन – 75 लाख रुपये