fbpx

ईशा गुप्ता ब्रालेस होकर ‘फॉर्मूला 1’ देखने पहुंची, ब्राउन कोट के नीचे नहीं पहना अंडरगार्मेंट्स, तस्वीरें वायरल

Editor Editor
Editor Editor
3 Min Read

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने एक बार फिर अपने बोल्ड फोटोज से सोशल मीडिया का पारा चढ़ा दिया है। अपनी बोल्डनेस के लिए फेमस ईशा ने इस बार ऐसी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसको देखने के बाद लोग उनके दीवाने हो गए हैं। खूबसूरत ईशा गुप्ता के पैंटसूट लुक ने सोशल मीडिया पर लोगों को ध्यान खींचा है। हालांकि कुछ लोगों ने उनको ट्रोल भी किया है। आप भी देखिए ईशा की लेटेस्ट फोटोज।

228

ब्रालेस होकर ‘फॉर्मूला 1’ देखने पहुंची ईशा ‘जन्नत 2’ एक्ट्रेस ईशा गुप्ता अपने ओम्फ फैक्टर के लिए जानी जाती हैं। ईशा ने पास कुछ ऐसी अदाएं और ग्लैमर है, जो और एक्ट्रेस से हटकर हैं। हालांकि बीते कुछ वक्त से ईशा ने अपने बोल्ड अवतार को कुछ ज्यादा ही पसोरा है, जिसके चलते उनकी दीवानगी उनके फैंस में ज्यादा बढ़ गई है। अब एक्ट्रेस ब्रालेस होकर ‘फॉर्मूला 1’ देखने पहुंच गईं, जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।

ईशा ने पहना बिना ब्रा के कोट ईशा गुप्ता ने अपनी कई फोटोज शेयर है, जिसमें उन्होंने पैंटसूट पहना हुआ है। साथ ही कोट के नीचे से वो पूरी तरह से ब्रालेस है। उनकी इन तस्वीरों पर यूजर तरह-तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं। कोई उनके हुस्न की तारीफ कर रहा है तो किसी ने उनको ट्रोल करने से भी नहीं बख्शा।

इंटरनेट पर फोटोज ने लगाई आग ईशा गुप्ता चाहे फिल्मों में इतनी एक्टिव ना हो, लेकिन अपने फैशन सेंस से लगातार इंटरनेट पर शोर मचा रही हैं। अब पैंटसूट लुक ने सबका ध्यान खींचा है, जिसमें वो ब्रालेस हो गई है। फोटो में आप देख सकते हो कि एक्ट्रेस के पीछे रेस कोर्स दिखाई दे रहा है और उन्होंने सिर्फ जिस्म पर कोट डाला हुआ है, उसके नीचे कुछ भी नहीं हैं। दरअसल, ईशा इन दिनों यूएई में है और वहां पैंटसूट में फॉर्मूला 1 रेसिंग देखने पहुंची थीं।

229

सोफे पर कराया फोटोशूट लेटेस्ट पोस्ट में ईशा गुप्ता ने F1 इवेंट से अपने लुक को फ्लॉन्ट किया है। जिसमें वो एक सोफे पर बैठी देखी जा सकती थी। उन्होंने ब्राउन रंग का पैंटसूट पहना था और उसके नीचे ब्रालेस थी। उन्होंने नेकलेस, दो अंगूठियां और एक क्रोको स्लिंग बैग के साथ अपने लुक को पूरा किया है। इधर, नेटिजन्स भी उनके लुक से काफी खुश नजर आ रहे है।कमेंट सेक्शन में उन्होंने ईशा के ओम्फ फैक्टर की जबरदस्त तारीफ की।

ब्रा पहनना भूल गई क्या?’ वहीं कई लोगों ने तो उनकी तुलना सिंगिंग सेंसेशन रिहाना से भी कर दी। एक यूजर ने लिखा कि आज दीदी रिहाना बनी है। तो एक फैन ने लिखा, ‘आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं’। वहीं किसी यूजर ने ट्रोल करते हुए कमेंट करते हुए पूछा- ‘आपकी ब्रा कहां है?’ वहीं एक अन्य ने लिखा- ‘ब्रा पहनना भूल गई क्या?’

Share This Article