fbpx

Entertainment News Live: बुर्ज खलीफा पर दिखाया जाएगा शाहरुख खान की ‘जवान’, फैंस हुए एक्साइटेड

Entertainment News Live: बुर्ज खलीफा पर दिखाया जाएगा शाहरुख खान की ‘जवान’, फैंस हुए एक्साइटेड

Entertainment News Live :  बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री हर दिन कुछ न कुछ ऐसा होता है, जिसे फैंस देखना और पढ़ना पसंद करते हैं. कभी किसी सेलेब्स की किसी संग अनबन की खबरें आती है, तो कोई मिस्ट्री मैन संग स्पॉट होकर चर्चा में छा जाता है.

आज हम सबसे पहले बात करेंगे शाहरुख खान की जवान का. फिल्म के एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. जवान मुंबई के आइकॉनिक गेयटी गैलेक्सी थिएटर में सुबह 6 बजे का शो पाकर एक रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है. शाहरुख खान यूनिवर्स फैन क्लब के अनुसार, जो शाहरुख खान का सबसे बड़ा फैन क्लब होने का दावा करता है.

जवान का Not Ramaiya Vastavaiya गाना हुआ रिलीज

अंदाज अपना-अपना के 30 साल बाद आमिर खान और राजकुमार संतोषी फिर साथ आए

Entertainment News Live पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो करीबी सूत्रों के मुताबिक, आमिर खान और राजकुमार संतोषी अंदाज़ अपना अपना पर अपने पहले सहयोग के 30 साल बाद एक बेहतरीन मनोरंजन फिल्म पर काम कर रहे हैं.

“आमिर खान और राजकुमार संतोषी पिछले कुछ समय से एक विषय पर चर्चा कर रहे थे और आखिरकार चीजें सही हो गईं, आमिर को संतोषी द्वारा विकसित की गई चीजें पसंद आई हैं और पिछले कुछ महीनों से वह उनके साथ बैठकर सभी पहलुओं पर काम कर रहे हैं. फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है और जनवरी 2024 में फ्लोर पर जाएगी.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

Related articles