बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ के प्रमोशन में खासा बिजी हैं. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान हर रोज एक्ट्रेस के एक से बढ़कर एक बोल्ड लुक्स सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं. अब इसी कड़ी में एक बार फिर से दिशा का एक नाय लुक सामने आया है. एक्ट्रेस का ये एयरपोर्ट लुक मिनटों में सोशल मीडिया पर छा गया है.
दरअसल, दिशा के इस लुक को देखते ही हर किसी को उनके कुछ ही दिनों पुराने लुक की याद आ रही है. दिशा इस दौरान ऑल येलो लुक में दिखाई दीं. दिशा ने पीले कलर का बॉडी फिट स्ट्रैपी टॉप पहना हुआ था. इसके साथ ही एक्ट्रेल ने पीले रंग का ही ट्राउजर पहना था. एयरपोर्ट पर दिशा इस दौरान बेहद कैजुअल लुक में दिखाई दीं.
इसके साथ ही दिशा के कुछ ही दिनों पुराने एक लुक के भी खूब चर्चे हो रहे हैं. हाल ही में ये टॉप दिशा ने एक विलेन रिटर्न्स के प्रमोशन में भी पहना था. हालांकि इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने इस टॉप को डेनिम जींस के साथ टीम अप किया था. प्रमोशन के दौरान दिशा ने क्यूट हेयस्टाइल के साथ अपने बालों को बांधा था और एक्ट्रेस इस दौरान एक दम बार्बी डॉल जैसी दिखाई दे रही थीं.
दिशा के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय उन्हें कई फिल्मों के ऑफर्स मिल रहे हैं. जल्द ही वह फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस का एक ही रूप और अंदाज देखने को मिलेगा. इसके अलावा दिशा दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की ‘प्रोजेक्ट के’ में भी नजर आने वाली हैं.