हफ्ते भर में एक ही टॉप को दूसरी बार पहने दिखी दिशा पाटनी, टाइट इतना कि लोग बोले सांस भी कैसे लेती हो !

हफ्ते भर में एक ही टॉप को दूसरी बार पहने दिखी दिशा पाटनी, टाइट इतना कि लोग बोले सांस भी कैसे लेती हो !

बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ के प्रमोशन में खासा बिजी हैं. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान हर रोज एक्ट्रेस के एक से बढ़कर एक बोल्ड लुक्स सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं. अब इसी कड़ी में एक बार फिर से दिशा का एक नाय लुक सामने आया है. एक्ट्रेस का ये एयरपोर्ट लुक मिनटों में सोशल मीडिया पर छा गया है.

दरअसल, दिशा के इस लुक को देखते ही हर किसी को उनके कुछ ही दिनों पुराने लुक की याद आ रही है. दिशा इस दौरान ऑल येलो लुक में दिखाई दीं. दिशा ने पीले कलर का बॉडी फिट स्ट्रैपी टॉप पहना हुआ था. इसके साथ ही एक्ट्रेल ने पीले रंग का ही ट्राउजर पहना था. एयरपोर्ट पर दिशा इस दौरान बेहद कैजुअल लुक में दिखाई दीं.

Related articles