तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो छोड़ने के बाद दिलीप जोशी भावुक

तारक मेहता में शैलेश जी की जगह सचिन श्रॉफ देखने को मिलेंगे वहीं अब इसके बाद दया को लेकर भी काफी चर्चाएं चल रही है, टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता में लगातार एक के बाद एक कलाकार शो छोड़कर जाने लगे हैं वहीं अब हाल ही में शो को लेकर एक और बुरी खबर निकलकर सामने आई है.
जी हाँ दरअसल तारक मेहता की जान जेठालाल यानी की दिलीप जोशी को लेकर ये खबर आई है और इसी को लेकर खुद दिलीप जोशी ने इस पर सफाई देते हुए चुप्पी तोड़ी है दिलीप जोशी ने कहा था कि शैलेश लोढ़ा सिर्फ शो में ही मेरे दोस्त नहीं हुआ करते थे.
इसे भी पढ़ें:गदर 2 कथा ऑफिसियल ट्रेलर दिलचस्प अपडेट, सनी देओल, उत्कर्ष शर्मा, अमीषा पटेल
बल्कि रियल लाइफ में भी वह मेरे दोस्त हैं हालांकि उनके जाने का कारण आपको नहीं बता सकता क्योंकि यह एक प्रोड्यूसर और कलाकार के बीच की बात है वैसे अब आपको तारक मेहता में शैलेश जी की जगह सचिन श्रॉफ देखने को मिलेंगेवहीं अब इसके बाद दया को लेकर भी काफी चर्चाएं चल रही है और हो सकता है जल्द ही आपको दया यानी की दिशा वकानी की जगह कोई और आपको दया के किरदार में नजर आए हालांकि इन सबके बीच मुझे भी काफी कुछ मैनेज करना पड़ेगा.