क्या सभी कपड़े उतारकर कराया था कियारा ने फोटोशूट, डब्बू रतनानी ने दिया जवाब

क्या सभी कपड़े उतारकर कराया था कियारा ने फोटोशूट, डब्बू रतनानी ने दिया जवाब

मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने अपने 2021 के कैलेंडर के लिए कई अभिनेत्रियों का फोटोशूट किया है। डब्बू के कैलेंडर के लिए कियारा आडवाणी ने टॉपलेस फोटोशूट कराया है। फोटोशूट से उनकी तस्वीरें खूब वायरल हुई है, जिसमें वो बिना टॉप रेत में लेटी हुई हैं। बीते साल भी कियारा ने फोटोशूट कराया था, जिसमें वो एक पत्ते से अपने शरीर के आगे के हिस्से को ढकती दिखी थीं। लगातार दूसरे साल कियारा के टॉपलेस फोटोशूट के बाद उनको सोशल मीडिया पर काफी असहज करने वाले कमेंट का सामना करना पड़ा है। कियारा को लगातार ट्रोल किए जाने को लेकर डब्बू रतनानी ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।

टॉपलेस नहीं हुई थीं कियारा इस साल जून में कियारा की ये तस्वीरें आई थीं, जिसमें वो समंदर किनारे रेत में बिना टॉप लेटी दिख रही हैं। तब से लगातार वो ट्रोल्स के निशाने पर हैं। एक इंटरव्यू में इसको लेकर हुए सवाल पर डब्बू रतनानी ने कहा कि कियारा को जिस तरह से ट्रोल किया जा रहा है, वो अजीब है। मैंने इस बारे में नेट पर देखा है लेकिन सच्चाई ये है कि कियारा इस फोटोशूट के लिए टॉपलेस नहीं हुई थीं बल्कि कैमरे के खास एंगल का इस्तेमाल करते हुए ये तस्वीरें ली गई थीं।

तस्वीर को खास एगंल से क्लिक किया गया डब्बू रतनानी ने बताया है कि कियारा टॉपलेस नहीं थीं, बल्कि इस तस्वीर को क्लिक ही इस तरह से किया गया था कि वो ग्लैमरस लगे और एक एंगल आए। भले ही ये महसूस ना हो लेकिन इसके लिए उनको टॉपलेस नहीं होना पड़ा था। बता दें कि डब्बू रतनानी सेलेब्रिटी फोटोग्राफर हैं जो हर साल अपना कैलेंडर लॉन्च करते हैं। इस साल कियारा के अलावा सनी लियोनी, आलिया भट्ट्, अनन्या पांडे का फोटोशूट भी उन्होंने किया था।

Related articles