रितिक-सैफ से विक्रम की तुलना टॉर्च से सूरज को चैलेंज करना है, ये 3 परफॉर्मेंस ही दोनों पर भारी!

पुष्कर गायत्री के निर्देशन में बनी ‘विक्रम वेधा’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में रितिक रोशन और सैफ अली खान ने मुख्य भूमिका निभाई है. यह फिल्म बेताल पचीसी से प्रेरित बताई जा रही है. इसमें एक पुलिस अफसर और एक खूंखार अपराधी की कहानी को दिखाया गया है. असल में विक्रम वेधा कुछ साल पहले ही तमिल में आई फिल्म का आधिकारिक रीमेक है. आर माधवन और विजय सेतुपति ने मूल फिल्म में वही भूमिका निभाई है जिसे रीमेक में सैफ अली खान और रितिक रोशन निभा रहे हैं. मूल फिल्म ने दर्शकों को लाजवाब कर दिया था. तमिल बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिजनेस भी किया था. रीमेक का बिजनसे और असर अगले दो तीन दिनों में देखने लायक होगा. जहां तक बात मेकर्स की है- रीमेक का भी निर्देशन पुष्कर गायत्री ने ही किया है. हालांकि नवरात्रि के त्योहारी वीकएंड में विक्रम वेधा के साथ तमिल की ऐतिहासिक पैन इंडिया ड्रामा पोन्नियिन सेलवन 1 (PS-1) भी रिलीज हो रही है. यह भारत के सबसे महान चोल साम्राज्य की कहानी है.
विक्रम वेधा की समीक्षाएं सोशल मीडिया पर नजर आ रही हैं. इसमें समीक्षकों और दर्शकों (पता नहीं कौन हैं) की प्रतिक्रियाएं शामिल हैं. वैसे समीक्षाएं मिली जुली हैं और ज्यादातर विक्रम वेधा के पक्ष में हैं. यह भी कम मजेदार नहीं है कि ज्यादातर समीक्षाएं फिल्म की रिलीज से पहले यानी 28 सितंबर की दिख रही हैं. यह तो समझ में आता है कि प्रेस शो में पत्रकारों ने फिल्म देख ली होगी, मगर दर्शकों के लिए भी कोई ऐसा प्रेस शो हुआ क्या- आईचौक इस बारे में कुछ भी दावे से नहीं कह सकता. बावजूद दर्शक की हैसियत से लिखी तमाम समीक्षाएं दिख रही हैं. विक्रम वेधा की तारीफ़ में दिख रही आम समीक्षाएं 16 से 20 घंटे पहले ट्विटर और दूसरे सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की गई हैं. इन्हें विक्रम वेधा रिव्यू और ब्लॉकबस्टर हैशटैग में देखा जा सकता है. कुछ ट्वीट नीचे देख सकते हैं
विजय सेतुपति को रितिक रोशन ने पछाड़ दिया?
तो जो समीक्षाएं नजर आ रही हैं उसमें फिल्म की जमकर प्रशंसा देखने को मिल रही है. हिंदी वर्जन को तमिल वर्जन से भी श्रेष्ठ बताया जा रहा है. लोग फिल्म को 5 में से 4.5 रेट कर रहे और इसे ब्लॉकबस्टर, एंटरटेनर बता रहे हैं. पुष्कर गायत्री के निर्देशन फिल्म की लिखावट और रितिक रोशन की भूमिका की तारीफ़ की जा रही है. मजेदार यह भी है कि विक्रम वेधा का ट्रेलर आने के बाद से ही रितिक के परफॉर्मेंस की तुलना विजय के साथ हो रही थी. लोगों ने माना था कि रितिक, उस परफॉर्मेंस को छू भी नहीं पाए हैं जिसे तमिल ने विजय में किया था. लेकिन विक्रम वेधा की तमाम समीक्षाओं में रितिक के काम को विजय से भी बीस बताया जा रहा है.