महज 15 साल की उम्र में खरीदा करोड़ों का घर, बताया कमाई का सीक्रेट

एक्ट्रेस रूहानिका ने महज 15 साल की कम उम्र में ही करोड़ों का घर खरीद लिया है. टीवी शो ये है मोहब्बतें की नन्ही रूही उर्फ़ रूहानिका ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के ज़रिये फैन्स के साथ इस गुड न्यूज़ को शेयर किया है. लैविश हाउस खरीदकर रूहानिका काफी खुश हैं और उन्होंने एक सीक्रेट भी शेयर किया है. जिसकी वजह से वह कम उम्र में भी अपने सपनों का घर खरीद पाई हैं.
रूहानिका ने इन्स्टाग्राम हैंडल पर अपने नए लैविश घर की कई इनसाइड तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में रूहानिका का ड्रीम हाउस देखा जा सकता है. सभी लोग रूहानिका को बधाई दे रहे हैं और उन्हें लाइफ में और तरक्की कर आगे बढ़ने की दुआएं दे रहे हैं.
रूहानिका ने अपने पोस्ट में लिखा कि अपने सपने को सच करके वो बेहद ज्यादा खुश हैं. उन्होंने कहा कि घर खरीदना उनके लिए बहुत बड़ी बात है. लेकिन उन्होंने अपने सपने को सच कर दिखाया है.
बताया ये सीक्रेट
रूहानिका ने बताया कि वो अपनी मम्मी की वजह से ही घर खरीद पाई हैं, क्योंकि उनकी मम्मी ने उनकी कमाई को सेव करके किसी तरह से डबल किया. रूहानिका ने फैन्स को ये भी बताया कि ये तो उनके लिए सिर्फ शुरुआत है. वो इससे भी बड़े सपने देख रही हैं और वो हार्ड वर्क कर अपने सपनों को जरुर सच करेंगी.