बिहार की बेटी ने गूगल में कैंपस सेलेक्शन पाकर तोड़ा सैलरी का रिकॉर्ड, जानिए कितने पे हुई बहाल

बिहार हमेशा से विद्वानों की धरती रही है। इसी बिहार के पटना की एक लड़की ने एक बड़ा कारनामा किया है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पटना की एक छात्रा को गूगल के द्वारा इस साल का सबसे बड़ा पैकेज दिया गया है। आइये जानते हैं इनके बारे में विस्तार से
‘दीक्षा बंसल’ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना की छात्रा है जिन्हे गूगल ने 54.57 लाख का पैकेज दिया है। दरअसल IIT पटना में इस बार गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, गोल्डमैन सहित लगभग 50 से भी अधिक बड़ी-बड़ी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आई थी। इस बार के सारे प्लेसमेंट पूरी तरह से वर्चुअल मोड में हुए।
इतना ही नहीं, M.tech के छात्र रंजीत को इंटेक्स की तरफ से 52.5 लाख का पैकेज मिला। इस तरह 223 छात्रों को इस वर्ष अलग-अलग प्रकार के मल्टी नेशनल कंपनियों में कैंपस सिलेक्शन के जरिए सेलेक्ट किया गया। रिक्रूटमेंट प्रोसेस में इस वर्ष 50 से अधिक नई-नई कंपनियों ने भाग लिया है जो IIT पटना की करपोरेट्स जगत में बढ़ती हुई शाख को बताती है।