गोविंदा के पीछे पागल थी बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्री, नाम जानकर फटी रह जाएँगी आँखें ! जानिए कौन थी वो एक्ट्रेस

गोविंदा के पीछे पागल थी बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्री, नाम जानकर फटी रह जाएँगी आँखें ! जानिए कौन थी वो एक्ट्रेस

बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक कलाकारों की जोड़ी ने अपने अभिनय से सुपरहिट फिल्में करीं। इन जोड़ियों में से एक जोड़ी अभिनेता गोविंदा और अभिनेत्री करिश्मा कपूर की भी थी। इन दोनों ने कई फिल्मों जैसे – ‘हीरो नंबर 1’ ‘कुली नंबर 1’ ‘राजा बाबू’ आदि में एक साथ काम किया और ये इनकी सारी फिल्में हिट रही।

सन् 1997 में आई फिल्म हीरो नंबर वन जिसमें गोविंदा और करिश्मा कपूर मुख्य भूमिका में थे और यह उस सत्र की सबसे सुपरहिट फिल्म रही थी इस फिल्म के रिलीज होने के 25 साल पश्चात फिर यह जोड़ी एक बार फिर एक साथ नजर आई सोनी टीवी पर आए एक रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के सीजन 9 में दोनों गेस्ट के रुप में शो में शामिल हुए थे और वहां करिश्मा कपूर ने गोविंदा के साथ के कई किेस्से बताए थे।

करिश्मा कपूर बताती हैं कि बॉलीवुड में तो वह बाद में आई लेकिन उससे पूर्व ही वह गोविंदा की फैन थीं। करिश्मा कपूर ने कहा, “जब खुदगर्ज फिल्म आई थी तो उसका यह गाना सुनकर ‘मय से मीना से ना साकी से’ मेरा गोविंदा जी से मिलने का बहुत मन हुआ और मैंने अपने पेरेंट्स से कहा मुझे गोविंदा जी से मिलना ही है।”

Related articles