fbpx

भागलपुर: कार्मेल स्कूल की 12वीं की छात्रा बनी फेमस हीरोइन, विद्यालय पहुंचने पर हुआ जोरदार वेलकम

Editor Editor
Editor Editor
2 Min Read

कार्मेल स्कूल भागलपुर की 12वीं की छात्रा संचिता बसु अपने विद्यालय पहुंची। विद्यालय में उनका खूब स्‍वागत किया गया। प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों ने उनके उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की कामना की। उन्‍हें सम्‍मान‍ित क‍िया। उनके पहुंचने पर सभी मित्रों सहित स्‍कूल में पढ़ने वाली अन्‍य छात्राओं ने उनके उपलब्धि के बारे में खूब चर्चा की।

मीडिया प्रभारी राजेश कुमार साह ने बताया कि संचिता बा 12वीं विज्ञान की छात्रा हैं। उनका इंटरनेट मीडिया पर वीडियो को काफी सराहा गया। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बतौर अभिनेत्री लीड रोल की भूमिका है। फर्स्ट डे फर्स्ट शो फिल्म दो सितम्बर 2022 को रिलीज हुई। ब्लाक बस्टर हिट हुई हैं। इस पर कार्मेल परिवार में खुशियों का माहौल है।

गुरुवार को असेंबली में स्कूल की सारी छात्राओं व सभी टीचिंग व नन टीचिंग स्टाफ के सामने मैनेजर सिस्टर मेरेशियन व उप प्राचार्या सिस्टर आशा ने संचिता बसु को सम्मानित किया। उनके उज्‍ज्‍वल भविष्य की कामना की। उसके बाद संचिता ने अपने अभी तक के संघर्ष व सफर के बारे में बताया।

इस अवसर पर मिस चित्रा, मिस संगीता, मिस निक्की, मिस सीमा, सर विक्रम, सर बमबम, सर रवि, सर अभिषेक, सर रूपक, सर राहुल, सर श्यामाल, सर राहिद, सर नीलेश, सर पंकज आदि कई मौजूद थे। अक्टूबर से दूसरी फिल्म तमिल मूवी की शुट‍िंंग होंगी। सभी ने अगली मूवी के लिए भी उन्‍हें शुभकामनाएं दी।

यहां बता दें कि दक्षिण भारत की फ‍िल्‍म फर्स्ट डे-फर्स्ट शो ने संचिता बसु की ख्‍याति काफी बढ़ा दी है। फ‍िल्‍म में संचिता ने मुख्‍य भूमिका निभाई है। यह उनकी पहली फ‍िल्‍म हैं। वे बिहार की हैं। भागलपुर में रहती हैं। हालांकि उनका मूल घर सहरसा है। संचिता तीन बहन हैं। उनकी छोटी बहन प्राची और खुशी भी बेहद खुश है।

संचिता बिहार सहरसा के सलखुआ प्रखंड अंतर्गत सितुआहा पंचायत के महादेव मठ की रहने वाली हैं। सुरेंद्र यादव व बीना राय की पुत्री संचिता बसु अपने स्‍वजनों के साथ भागलपुर में रहती है।

Share This Article