fbpx

55 साल की उम्र में माधुरी दीक्षित ने पहनी ऐसी छोटी ड्रेस की हो गई उप्स मोमेंट का शिकार

Editor Editor
Editor Editor
4 Min Read

बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री में आए दिन अभिनेत्रियां उप्स मोमेंट का शिकार होती हुई नजर आ रही है। कई बार यह उनके कोई स्टार की वजह से होता है तो कभी यह खुद उनकी कपड़ों की गलती की वजह से ही हो जाता है। हाल ही में माधुरी दीक्षित जो एक वेटरन एक्ट्रेस है उनकी एक तस्वीर बहुत तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वह उप्स मोमेंट का शिकार होती हुई नजर आ रही है।

माधुरी दीक्षित को बॉलीवुड की क्लासिकल अभिनेत्री में से एक माना जाता है और परदे पर भी वह बेहद संस्कारी लुक में नजर आती हैं। इन दिनों माधुरी छोटे पर्दे के कई शो में बतौर जज की भूमिका में नजर आ रही हैं। हाल ही में माधुरी दीक्षित की एक तस्वीर बहुत तेजी से वायरल हो रही है जिसमें उन्होंने हद से ज्यादा छोटी ड्रेस पहन ली है जिसके कारण वह उप्स मोमेंट का शिकार हो गई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई माधुरी दीक्षित के उप्स मोमेंट की तस्वीरें
90 के दशक की सबसे खूबसूरत और बेहतरीन अभिनेत्री में से एक माधुरी दीक्षित की एक तस्वीर इन दिनों बहुत तेजी से वायरल हो रही है जिसमें 55 साल की माधुरी दीक्षित ऊप्स मोमेंट का शिकार होती हुई नजर आ रही है।

आमतौर पर पर्दे पर भी और रियल लाइफ में भी माधुरी दीक्षित को साड़ी और देसी परिधान वाले लुक में ही देखा जाता है। लेकिन एक समारोह में जाने के दौरान माधुरी दीक्षित ने ब्लू कलर की गाउन को चुना जो उनके लिए मुसीबत बन गई। आमतौर माधुरी छोटे कपड़े नहीं पहनती हैं लेकिन इस समारोह में जाने के लिए उन्होंने इसी ड्रेस को कैरी किया जो उनके लिए बेहद महंगा साबित हो गया क्योंकि हाल ही में उनकी जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें उनकी ड्रेस हद से ज्यादा छोटी नजर आ रही हैं और इसी वजह से यह अभिनेत्री उप्स मोमेंट का शिकार भी हो गई हैं।

215

माधुरी दीक्षित ने की छोटे कपड़ो से तौबा, महंगा पड़ा छोटी ड्रेस पहनना
बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित जो 90 के दशक में सबसे खूबसूरत अभिनेत्री मानी जाती थी वह आज भी फिल्मी जगत में सक्रिय हैं और उनकी खूबसूरती के चर्चे आज भी बॉलीवुड के गलियारों में सुनाई जाते हैं। हाल ही में माधुरी दीक्षित की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें ब्लू कलर के गाउन में वह उप्स मोमेंट का शिकार होती हुई नजर आ रही हैं।

218

दरअसल माधुरी दीक्षित को एक शो में जाना था जहां जाने के लिए उनकी ड्रेस भारी मुसीबत बन गई। इस समारोह में माधुरी दीक्षित तकरीबन 2 घंटे तक रही और इस दौरान उनकी ड्रेस ही उनके लिए फजीहत बन गई। बताया जा रहा है कि माधुरी दीक्षित ने इस हादसे के बाद छोटे कपड़े पहनने से तौबा कर लिया है। 55 साल की माधुरी दीक्षित आने वाले समय में बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी नजर आने वाली है।

Share This Article