साउथ की इस 500 करोड़ की फिल्म में अमिताभ बच्चन को रोल नहीं और ऐश्वर्या को विलेन बनाया
वैसे तो अमिताभ बच्चन साउथ इंडिया की फिल्म (South India Movie) बाहुबली 2 में भी एक रोल पाना चाहते थे, परन्तु वहां वेकन्सी खाली नहीं थी। अब साउथ इंडिया की फिल्मों को लोकप्रियता के चलते हर कोई यहाँ एक रोल पाना चाहता है। ऐसे में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) जल्द ही मणि रत्नम (Mani Ratnam) की पोन्नियिन सेलवन (Ponniyin Selvan) फिल्म में दिखाई देंगी।
यह फिल्म 500 करोड़ के महंगे बजट में बन रही है। इस फिल्म को लेकर ऐश्वर्या राय के फैंस बड़े खुश हैं। ऐश्वर्या को आखिरी बार 2018 में ‘फन्ने खां’ फिल्म में देखा गया था। तब से वे किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं और न ही उन्हें कोई फिल्म का ऑफर मिला। ऐसे में ऐश्वर्या के फैंस को उनकी “पोन्नियिन सेलवन” से बड़ी उम्मीदें हैं।
एक जानकरी के मुताबिक़ साउथ इंडिया की उपकमिंग मूवी ‘पोन्नियिन सेलवन’ में ऐश्वर्या राय नेगेटिव रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा इस फिल्म में ऐश्वर्या का डबल रोल होगा। बता दें की ट्विटर पर पोन्नियिन सेलवन फिल्म की कास्ट और किरदारों की एक लिस्ट वायरल हो रही है। इस लिस्ट में फिल्म से संबंधित पूरी स्टार कास्ट की जानकारी है।
इस लिस्ट के मुताबिक़ ऐश्वर्या इस पीरियड ड्रामा फिल्म में नेगेटिव रोल मतलब विलेन का रोल अदा करेंगी। फिल्म में उनके किरदार का नाम नंदिनी या मंदाकिनी होगा। इस लिस्ट में उनके नेगेटिव रोल का भी जिक्र है। लेकिन मेकर्स की तरफ से इन बातों को लेकर अभी कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
Ponniyon selvan shooting spot✨
It's so beautiful❤🔥#ponniyanselvan #PS1 #ManiRatnam #AishwaryaRai #AishwaryaRaiBachchan #Trisha #vikram #Karthi pic.twitter.com/NW7J3j3j2o— Raja (@RajaNunia2) August 6, 2021
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या फिल्म में दो अलग अलग देवी का रोल निभा सकती है। जानकारी में बताया गया है की ये फिल्म 1955 में पोन्नियिन सेलवन नाम से पब्लिश हुई एक नोवल पर आधारित है। यह उपन्यास 5 अलग अलग किताबों में बांटा गया है, हालांकि मणि रत्नम फिल्म को दो भाग में बना रहे हैं।
इस फिल्म का पोस्टर भी बड़ा दिलचस्प है। इसमें एक शाही तलवार और एक ढाल को देखा जा सकता है। इस ढाल पर तलवार के वार से उत्पन्न होने वाली चिंगारी दिखाई दे रही है। इसके साथ ही ढाल पर एक चीते का चेहरा भी है। यहाँ आप ऐश्वर्या को भी देख सकते हैं।
#PonniyinSelvan….
🔥🔥….#PonniyinSelvan star cast announcement …. A #MultiStarCast
Film…. #ChiyaanVikram #karthi #JayamRavi #AishwaryaRai ….
Directed by – #ManiRatnam …A Pan #India Film….#PS1 Release – 2022#Blockbuster Loading…. pic.twitter.com/oyecIGMbcC
— Chiyaan Balaji (@ChiyaanBalaji7) August 5, 2021
यह फिल्म एक शक्तिशाली राजा की कहानी है, जिसका पोस्टर जारी किया जा चुका है। ऐश्वर्या ने भी फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। उन्होंने इसे शेयर करते हुए कैप्शन दिया था ‘स्वर्णिम युग जिंदा होने जा रहा है। मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन।’ लोग तो तभी समझ गए थे की अब अभिनेत्री की नई फिल्म बन रही है।
इस ज़बरदस्त फिल्म से जुड़ी एक हैरान करने वाली बात ये है कि इस फिल्म में ऐश्वर्या की सास जया और उनके ससुर अमिताभ बच्चन भी काम करने वाले थे। फिर किसी निजी कारणों के चलते अब उनका रोल साउथ स्टार प्रकाश राज निभाते दिखाई देंगे। फिल्म में ऐश्वर्या के अलावा विक्रम, किर्थी, जयम रवि, तृषा कृष्णन और मोहन बाबू, ऐश्वर्या लक्ष्मी जैसे सितारें भी दिखाई देंगे।
इस फिल्म को भी बाहुबली की तर्ज़ पर बनाया जायेगा और फिर इस फिल्म का पहला भाग 2022 में रिलीज होगा। ठीक वैसे ही जैसे बाहुबली में हुआ था। बताया जा रहा है की इस फिल्म की शूटिंग 11 दिसंबर 2019 को थाईलैंड में शुरू हुई थी। यहां लगभग 40 दिनों तक शूट की गई थी।फिर जनवरी 2020 में पहला शेड्यूल पूरा हुआ था। इसके बाद दूसरा शेड्यूल पुडुचेरी में 6 दिनों में पूरा हुआ था। वहीं रामूजी फिल्म सिटी में तीसरा शेड्यूल पूरा हुआ। इस फिल्म के लिए फरवरी में मेकर्स ने त्रिशा सहित 250 कलाकारों के साथ एक स्पेशल नंबर भी शूट किया था। इसे रामोजी फिल्म सिटी में शूट किया गया था।