fbpx

सालों बाद छलका तब्बू का दर्द, अजय देवगन को ठहराया अपने कुंवारेपन का जिम्मेदार, कही यह बड़ी बात

Editor Editor
Editor Editor
4 Min Read

बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो 40 वर्ष के ऊपर होने के बाद भी कुंवारी है। बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू भी उन्हीं अभिनेत्रियों में शुमार होती है। 1984 में भारत के लिए मिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुकी तब्बू एक समय में बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में से एक थी। 45 साल से ऊपर होने के बाद भी तब्बू का नाम उन अभिनेत्रियों में शुमार है जो कुंवारी है। बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू के कुंवारे पन को लेकर तरह तरह की बातें सामने आती रहती हैं हालांकि कई लोग मानते हैं कि अजय देवगन की वजह से ही वह आज तक कुंवारी है।

हाल ही में तब्बू ने अपने कुंवारेपन को लेकर खुलकर बात की है। पिछली बार सुन भूल भुलैया 2 में नजर आई इस अभिनेत्री ने अपने कुंवारेपन को लेकर अजय देवगन को जिम्मेदार ठहराया है। आइए आपको बताते हैं तब्बू ने अजय देवगन को इसका जिम्मेवार क्यों ठहराया है।

44 2

अजय देवगन को इसलिए ठहराया तब्बू ने अपने कुंवारेपन का जिम्मेवार
बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू और अजय देवगन की जोड़ी एक समय में सबसे सुपरहिट मानी जाती थी। यह दोनों सितारे जब पर्दे पर आते थे तब फिल्म का हिट होना तय माना जाता था। एक समय में फुल और काटे फिल्म से दोनों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी और कयास लगाए जा रहे थे कि यह दोनों कपल एक दूसरे के साथ जल्दी ही शादी कर सकते हैं। लेकिन इसी दौरान अजय देवगन की जिंदगी में काजोल की एंट्री हुई।

बताया जाता है कि काजोल की एंट्री से पहले अजय देवगन तब्बू के प्यार में इस कदर डूबे थे कि उनसे हर हाल में शादी करना चाहते थे वही तब्बू भी अजय देवगन से प्यार करती थी लेकिन ऐसा क्या हुआ जो इन दोनों के बीच दूरियां हो गई। आइए आपको बताते हैं आगे।

45 1

अजय देवगन ने नहीं करने दी थी तब्बू को शादी, खुद काजोल के साथ बसा लिया घर
तब्बू और अजय देवगन का रिश्ता किसी से छिपा नहीं है। बॉलीवुड में हर किसी को पता है कि तब्बू और अजय देवगन के बीच नजदीकियां काफी बढ़ गई थी और यह दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे थे। लेकिन काजोल के आने के बाद अजय देवगन ने अपने जीवन साथी के रूप में काजोल को चुना। तब्बू ने अपने कई इंटरव्यू में यह बताया है कि जब वह अपने करियर के चरम पर थी तब उन्हें कई बड़े घरों से शादी के लिए प्रस्ताव आते थे लेकिन वह हर शादी के प्रस्ताव को अजय देवगन के सामने लेकर जाती थी लेकिन उन लड़कों को अजय देवगन रिजेक्ट कर देते थे।

तब्बू ने बताया कि अजय देवगन ने हालांकि यह कभी नहीं कहा कि वह मुझसे शादी करेंगे लेकिन उनके लिए आए रिश्तो को अजय देवगन जरूर ठुकरा देते थे। तब्बू ने बताया कि इन्हीं वजह से मैं आज तक कुंवारी रह गई क्योंकि कुछ सालों बाद मेरी उम्र हो गई और मेरे लिए रिश्ते आने बंद हो गए।

Share This Article