विजय के बाद अब आलिया भी हुई थियेटर के मालिकों के गुस्से का शिकार, मनोज ने कहा- ब्रह्मास्त्र भी फ्लॉप…

विजय के बाद अब आलिया भी हुई थियेटर के मालिकों के गुस्से का शिकार, मनोज ने कहा- ब्रह्मास्त्र भी फ्लॉप…

समय बॉलीवुड एक बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है। आजकल बॉयकोट बॉलीवुड ट्रेंड ने काफी जोर पकड़ा हुआ है। इस ट्रेंड के खिलाफ बोलने वाले बॉलीवुड कलाकार भी फैंस के गुस्से का शिकार हो जाते हैं। हाल ही में साउथ स्टार विजय देवरकोंडा ने इस पर अपना बयान दिया था जिसकी वजह से उनकी फिल्म लाइगर को काफी नुकसान उठाना पड़ा और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई। इसके अलावा विजय के खिलाफ मुंबई के गैलक्सी और गेटी थियेटर के मालिक मनोज देसाई ने अपना गुस्सा जाहिर किया था। अब एक बार फिर से मनोज ने अपना गुस्सा किसी पर निकाला है। आइए जानते हैं कौन हैं वो जो मनोज के गुस्से का शिकार हुआ है।

मनोज ने निकाला आलिया पर अपना गुस्सा
इस बार मनोज के गुस्से का शिकार आलिया भट्ट हुई हैं। गौरतलब है कि आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। दरअसल हाल ही में आलिया भट्ट ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान कुछ ऐसा बयान दिया था जिसके कारण मनोज एक बार फिर से गुस्सा हो गए हैं। उन्होंने अभी हाल ही एक इंटरव्यू में कहा कि उनको आलिया की ब्रह्मास्त्र से भी ज्यादा उम्मीदें नहीं हैं।

मनोज ने कहा कि “आलिया शादी के बाद बदल गई है। उसे नहीं पता कि क्या कहना चाहिए क्या नहीं। वो बस बकवास करती है और कुछ नहीं। लोग उसके बयान की वजह से उसको बॉयकोट कर रहे हैं, उसकी फिल्म को टारगेट कर रहे हैं। ये सब कुछ आलिया के बयान की वजह से हुआ है और इन सबका नुकसान हमें उठाना पड़ता है।”

Related articles