आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की एडवांस बुकिंग ने ही बता दिया, फिल्म का हश्र क्या होगा?

आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) सोशल मीडिया पर चल रहे बायकॉट कैंपेन के बीच रिलीज होने को तैयार है. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान (Aamir Khan) फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बायकॉट से बचाने के लिए अपने ‘देशप्रेम’ का भी प्रदर्शन कर चुके हैं. दावा किया जा रहा है कि लाल सिंह चड्ढा की रिलीज को लेकर दर्शकों का क्रेज सिर चढ़ कर बोल रहा है. और, फिल्म को लेकर एक्साटइमेंट का स्तर बहुत ज्यादा है. यही वजह है कि 11 अगस्त को रिलीज होने वाली अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन (Raksha Bandhan ) को एडवांस बुकिंग (Advance Booking) के मामले में लाल सिंह चड्ढा ने पछाड़ दिया है. खैर, लाल सिंह चड्ढा को लेकर किए जा रहे दावों के बीच अहम बात ये है कि इस फिल्म की एडवांस बुकिंग ने ही बता दिया है, फिल्म का हश्र क्या होगा?
रिलीज से दो दिन पहले तक केवल 8 करोड़ की एडवांस बुकिंग
दावा किया गया है कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा एडवांस बुकिंग में नए रिकॉर्ड बना रही है. हालांकि, फिल्म को लेकर बनी सुर्खियों के बावजूद बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट में लाल सिंह चड्ढा के खाते में एडवांस बुकिंग का आंकड़ा फिलहाल 8 करोड़ ही है. जिसके रिलीज से पहले 10 करोड़ हो जाने की संभावना जताई गई है. वहीं, एडवांस बुकिंग के मामले में साउथ सिनेमा की यश स्टारर फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF 2) ने अपनी रिलीज से पहले ही 22.50 करोड़ की कमाई कर ली थी. केजीएफ 2 ने एडवांस बुकिंग के मामले में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘वॉर’ को भी पीछे छोड़ दिया था. इतना ही नहीं, यश स्टारर केजीएफ चैप्टर 2 ने हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स को भी एडवांस बुकिंग के मामले में मात दे दी थी.
मजाक ही है रक्षाबंधन से लाल सिंह चड्ढा की तुलना
अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म रक्षाबंधन का 11 अगस्त को लाल सिंह चड्ढा के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हो रहा है. लेकिन, इन दोनों ही फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया पर बायकॉट कैंपेन चलाया जा रहा है. जहां आमिर खान के पुराने बयानों और फिल्म पीके में हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का हवाला देकर लाल सिंह चड्ढा का विरोध किया जा रहा है. वहीं, अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन की कहानी लिखने वाली कनिका ढिल्लन पर भी हिंदुत्वविरोधी होने के आरोप लगाए जा रहे हैं.
वैसे, रक्षाबंधन और लाल सिंह चड्ढा में तुलना करना अपनेआप में ही एक मजाक कहा जा सकता है. क्योंकि, फिल्म रक्षाबंधन में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर के अलावा कोई बड़ा स्टार नही है. जबकि, लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान, करीना कपूर, पंकज त्रिपाठी जैसे सितारे हैं. साथ ही फिल्म को पैन इंडिया बनाने के लिए नागा चैतन्य और योगी बाबू जैसे कलाकारों को भी फिल्म में शामिल किया गया है. इतना ही नहीं, फिल्म में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी गेस्ट अपीरियेंस में नजर आएंगे. बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन को रिलीज से पहले 3 करोड़ की एडवांस बुकिंग मिलने की उम्मीद है.