Ada Sharma : अदा शर्मा ने खरीदा सुशांत का खाली पड़ा फ्लैट!:बोलीं- जल्द सबको मीठा खिलाऊंगी; हिस्ट्री जानकर फ्लैट लेने से डरते थे लोग
Ada Sharma: Ada Sharma ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का फ्लैट खरीद लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Ada Sharma जल्द ही उसमें शिफ्ट हो जाएंगी। एक्ट्रेस ने इस पर रिएक्शन भी दिया है। अदा ने कहा कि वे जब भी इसे फाइनलाइज करेंगी, सबसे पहले मीडिया को इसकी खबर देंगी।
अदा से पूछा गया कि क्या उन्होंने सुशांत का फ्लैट खरीदा है। जवाब में उन्होंने कुछ क्लियर जवाब नहीं दिया, लेकिन इतना जरूर कहा कि ऐसा कुछ भी होता है, तो वो सबका मुंह जरूर मीठा कराएंगी। हालांकि अदा की इस बात से साफ होता है कि उन्होंने यह डील पक्की कर ली है।
Ada Sharma की टीम ने किया कन्फर्म, कब शिफ्ट होंगी इसकी जानकारी नहीं
Ada Sharma की फिल्म द केरला स्टोरी इस साल की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में से एक रही। फिल्म ने तकरीबन 250 करोड़ रुपए का डोमेस्टिक कलेक्शन किया था। इस फिल्म में अदा के काम की काफी तारीफ की गई।
अब वे सुशांत के फ्लैट को खरीदने को लेकर सुर्खियों में हैं। खबर आई है कि अदा ने सुशांत का बांद्रा वेस्ट वाला घर खरीद लिया है। निधन के पहले तक सुशांत इसी फ्लैट में रहते थे।
TellyChakkar की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने खबर की पुष्टि के लिए अदा की टीम से संपर्क किया। Ada Sharma की टीम का कहना है कि यह खबर सच है। हालांकि एक्ट्रेस वहां शिफ्ट कब होंगी, इसकी कोई जानकारी नहीं है।
सुशांत के फ्लैट के लिए किराएदार नहीं मिल रहे थे