27 किलोमीटर रोज पैदल चलकर काम करने जाता था शख्स, एक दिन लिफ्ट मिली और बदल गई किस्मत

वॉशिंगटन, जून 25:जब तक इस दुनिया में मुट्ठी भर अच्छे लोग भी मौजूद रहेंगे, ये दुनिया चलती रहेगी, हंसती रहेगी। अमेरिका की एक शख्स ने जो किया है, वो मिसाल से कम नहीं है। सोशल मीडिया के जमाने में देखते ही देखते लोगों की किस्मत पूरी तरह से बदल जाती है और अमेरिका के रहने वाले एक शख्स के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। 20 साल के फ्रैंकलिन ने सपने में भी नहीं सोचा था कि सोशल मीडिया की वजह से उसकी पूरी जिंदगी बदल जाएगी।
27 किलोमीटर रोज पैदल चलकर काम करने जाता था शख्स, एक दिन लिफ्ट मिली और बदल गई किस्मत
27 किलोमीटर हर दिन का सफर
अमेरिका के ओकलोहामा के रहने वाले फ्रैंकलिन हर दिन 27 किलोमीटर का सफर पैदल तय करके काम करने जाते थे। महज 20 साल के फ्रैंकलिन के लिए ये कतई आसान नहीं था, लेकिन गरीबी ने उन्हें ऐसा करने पर मजबूर कर रखा था। फ्रैंकलिन बफेले वाइल्ड विंग्स में एक कुक के तौर पर काम करते हैं, लेकिन घर से बफेले वाइल्ड विंग्स तक पहुंचना फ्रैंकलिन के लिए आसान नहीं होता। एक तरफ की दूरी 13 किलोमीटर थी, लिहाजा घर से दफ्तर और दफ्तर से घर तक पहुंचने के लिए हर दिन फ्रैंकलिन को करीब 27 किलोमीटर का सफल तय करना पड़ता था।
फ्रैंकलिन हर दिन अपने घर से 3 घंटे पहले निकलते थे। अमेरिकी न्यूज चैनल फॉक्स न्यूज से बात करते हुए फ्रैंकलिन ने कहा कि ‘मुझे फर्क नहीं पड़ता कि मैं थक रहा हूं या नहीं। मुझे हर हाल में अपने आप को आगे बढ़ाना था, क्योंकि मैं अपने घरवालों की नजर में गिरना नहीं चाहता था। और आजतक मैंने एक बार फिर अपनी शिफ्ट मिश नहीं की है।’ फॉक्स न्यूज से बात करते हुए फ्रैंकलिन ने कहा कि उन्हें हर दिन इतना लंबा सफर तय करने के लिए उनकी मां से प्रेरणा मिलती है। फ्रेंकलिन ने कहा कि जब वो सिर्फ 16 साल के थे, तो उनकी मां गुजर गईं और उनके गुजरने के बाद उनके लिए चीजें काफी मुश्किल हो गईं थीं, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपने काम को जारी रखा।