बॉलीवुड सिनेमा के 5 सीन्स, जिन्हें बॉलीवुड ने हॉलीवुड से किया है हूबहू कॉपी

बॉलीवुड कॉपी करने में कोई कसर नहीं छोड़ता। एक लंबे दौर से बॉलीवुड साउथ सिनेमा और हॉलीवुड को कॉपी करता आ रहा है। बॉलीवुड कई ज़्यादातर फिल्मों के रीमेक ही बनाता है। कई बार बॉलीवुड पर नकल करने के इल्ज़ाम भी लग चुके हैं। वहीं ऐसे भी कुछ सीन्स हैं जिन्हें बॉलीवुड में हॉलीवुड से कॉपी हूबहू कॉपी किया है। आइए जानते हैं इन सीन्स के बारे में
जो जीता वही सिकंदर :
रेस सीन जो जीता वही सिकंदर फिल्म भी आमिर खान की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म को खूब पसंद किया गया था। फिल्म 1992 में रिलीज़ हुई थी। हालांकि इस फिल्म से पहले 1979 में “ब्रेकिंग अवे” नाम से हॉलीवुड फिल्म भी आई थी जिसमें रेस जीतने के बाद जो सीन दिखाया गया वेही सेम सेन जो जीता वही सिकंदर में आमिर भी रेस जीतने के बाद करते हैं।
दबंग:
फाइट सीन दबंग फिल्म में सलमान खान लीड रोल में नार आए थे फिल्म को दर्शकों ने भी खूब पसंद किया था। दबंग में एक फाइट सीन है जो हूबहू हॉलीवुड की फिल्म द ट्रांसपोर्टर से ही लिया गया है इसकी भी खूब चर्चा होती है। पार्टनर: टैकलिंग सीन पार्टनर फिल्म भी काफी चर्चों में रही थी और इस फिल्म में भी सलमान खान नज़र आए थे। फिल्म में सलमान और गोविंदा के बीच एक टैकलिंग सीन है जिसे हॉलीवुड की हीच फिल्म से कॉपी किया गया है।
सिंघम: