5 बॉलीवुड फ़िल्में जिनमें आर माधवन ने अपने अलग-अलग किरदारों से फैंस को किया प्रभावित

5 बॉलीवुड फ़िल्में जिनमें आर माधवन ने अपने अलग-अलग किरदारों से फैंस को किया प्रभावित

इसी साल 1 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ लोगों को खूब पसंद आ रही है, साथ ही एक्टर आर. माधवन (R Madhavan) की एक्टिंग से लोग एक बार फिर दीवाने हो रहे है। बता दें कि यह फिल्म इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन की बायोपिक है। इस फिल्म मेंनंबी नारायणनकी भूमिका में माधवन नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के जरिए एक्टर ने निर्देशन में भी हाथ आजमा है।

इस फिल्म में अपने रोल के लिए माधवन ने काफी मेहनत की है। इसके लिए लगातार 18 घंटों तक उनका मेकओवर किया जाता था। नंबी नारायणन के रोल में फिट बैठने के लिए अपना लुक बदलने से लेकर वजन तक बढ़ाया है। वैसे, ऐसा पहली बार नहीं है कि जब माधवन ने अपने किरदार के लिए मेहनत की है।

माधवन अपने हर रोल के लिए शिद्दत से जुटे नजर आते हैं। माधवन फिल्मों से लेकर ओटीटी तक कई तरह की रोल में नजर आ चुके हैं। आइये जानते है उनके कुछ किरदारों के बारे में –

इन 5 फिल्मों में आर माधवन अलग अंदाज में आये नजर
1. रहना है तेरे दिल में आर माधवन का किरदार भी सराहा जाता है
एक्टर माधवन ने साल 2001 में ‘रहना है तेरे दिल में’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इस फिल्म में माधवन के साथ एक्ट्रेस दिया मिर्जा नज़र आई थी। इसके आलावा इस फिल्म में एक्टर सैफ अली खान भी नजर आए थे। बता दें, यह फिल्म तमिल फिल्म ‘मिन्नले’ की रीमेक है।

फिल्म रिलीज होने के बाद कुछ खासा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन नहीं किया था, लेकिन टेलीविजन जब यह फिल्म आने शुरू हुई इसके बाद इस फिल्म ने रोमांटिक सिनेमा में कल्ट फिल्म का दर्जा हासिल हुआ। इस फिल्म में माधवन ने माधव शास्त्री यानी मैडी नाम के लड़के का रोल निभाया था। इस फिल्म के गानें सुपरहिट रहे थे।

Related articles