टीवी की दुनिया की ‘प्रेरणा’ यानी श्वेता तिवारी अक्सर चर्चा में रहती हैं। कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर तो कभी बोल्ड फोटोशूट की वजह से। फिलहाल, उन्होंने अपना एक नया वीडियो शेयर किया है और इसी के साथ वो ‘बेशरम रंग’ गाने के ट्रेंड में शामिल हो गई हैं। जी हां, उन्होंने इस विवादित सॉन्ग पर अपना स्वैग दिखाया तो पब्लिक उन्हें देखती ही रह गई। कई लोग तो तक कहने लगे कि उनकी उम्र ढलती जा रही है और वो 22 साल की दिख रही हैं!
Shweta Tiwari Video: श्वेता तिवारी ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है। इसमें वो पहले व्हाइट कलर के बाथरॉब में नजर आ रही हैं। बैकग्राउंड में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ‘पठान’ मूवी का गाना ‘बेशरम रंग’ चल रहा है, जिस पर जमकर विवाद हुआ था। श्वेता इस गाने पर लिपसिंक कर रही हैं। गाना गाते-गाते वो कमरे में चली जाती हैं और जब दोबारा रूम का दरवाजा खोलती हैं तो एकदम बवाल लुक में नजर आती हैं। उनकी ये अदा फैंस को बहुत पसंद आ रही है।
श्वेता तिवारी का ये अवतार देखने के बाद यूजर्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं। उनके पोस्ट पर लोग भर-भरकर कॉमेंट कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि वो ’22 साल की लग रही हैं।’ किसी ने कॉमेंट किया कि ‘उनकी उम्र ढलती जा रही है।’
श्वेता तिवारी नए साल पर वेकेशन पर गई थीं। उन्होंने बेटे के साथ मिलकर नया साल सेलिब्रेट किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर कई सारे फोटोज और वीडियो शेयर किए थे। वहीं, उनकी बेटी पलक तिवारी भी अक्सर चर्चा में रहती हैं।