fbpx

ZHZB BO Prediction: विक्की-सारा की फिल्म पहले दिन कर सकती है इतनी कमाई, रिलीज से पहले ही बिक गए इतने टिकट

ZHZB BO Prediction: विक्की-सारा की फिल्म पहले दिन कर सकती है इतनी कमाई, रिलीज से पहले ही बिक गए इतने टिकट

Zara Hatke Zara Bachke BO Prediction: जरा हटके जरा बचके की एडवांस बुकिंग क्लोज हो चुकी है. फिल्म ने अच्छी एडवांस टिकट बेची हैं. इससे फिल्म की कमाई का भी अंदाजा लगाया जा सकता है.

Zara Hatke Zara Bachke Advance Booking: विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार था. अब ये इंतजार खत्म हो गया है. ये इंतजार टिकट खिड़की पर भी देखने को मिल रहा है. जहां फिल्म ने अपनी एडवांस बुकिंग ही 22000 टिकटों को बेचकर खत्म की है. एडवांस बुकिंग में ‘बाय वन गेट वन फ्री’ यानी एक टिकट खरीदने पर एक टिकट फ्री का ऑफर दिया गया था. माना जा रहा है इसने भी फिल्म की अच्छी खासी एडवांस बुकिंग कराने में मदद की है.

फिल्म पहले दिन कर सकती है इतनी कमाई
फिल्म की अच्छी खासी एडवांस बुकिंग हो गई है. वहीं इस फैमिली ड्रामा फिल्म की पहले दिन की कमाई की बात करें तो अनुमान के अनुसार ये फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 4 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है.

Related articles