‘औरत कम, मर्द ज्यादा लगती हो…’ यूजर ने किया भद्दा कॉमेंट तो Archana Puran Singh ने दिया करारा जवाब
Archana Puran Singh: बॉलीवुड एक्ट्रेस और टीवी के फेमस कॉमेडी शो द कपिल शो में जज के रूप में नजर आने वालीं अर्चना पूरन सिंह इस समय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं। खबर है कि अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही में अपने पति के साथ एक थ्रोबैक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिस पर उनके फैंस ने खूब प्यार लुटाया था लेकिन कुछ यूजर्स ने उन पर भद्दे कमेंट्स भी किए थे। एक यूजर ने तो उन्हें ‘औरत कम आदमी ज्यादा’ लगती हो तक लिख दिया था। अब इस कमेंट पर अर्चना पूरन सिंह ने उस यूजर को करारा जवाब दिया है।
आपको बता दें कि अर्चना पूरन सिंह ने अब तक कई बॉलीवुड फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है। वह काफी लंबे समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। सिर्फ इतना ही नहीं वह टीवी के फेमस कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में बतौर जज के रूप में नजर आती हैं। इसके अलावा अर्चना पूरन सिंह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। वह अपने पति परमीत सेठी, अपने दोनों बेटों और अपनी मेड भाग्यश्री के साथ फनी वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं।