बिना पैसे इस लड़की ने गजब का जुगाड़ लगाकर किया करोड़ों का बिज़नेस, हर कोई यह तरीका अपना सकता है

बिना पैसे इस लड़की ने गजब का जुगाड़ लगाकर किया करोड़ों का बिज़नेस, हर कोई यह तरीका अपना सकता है

किसी शायर ने लिखा है कि भटकते ही सही मंजिल तो मिल जाएगी! गुमराह तो वो है जो घर से निकलते ही नहीं ! यह लाइन यहां पर बिल्कुल सटीक बैठती है! इस लड़की की कहानी ऐसी ही है! जिन्होंने कुछ करने की ठान ली थी! लोग कहते थे कि बिना पैसों के कुछ नहीं किया जा सकता! मगर बिना पैसों के ही करोड़ों के बिजनेस खड़े हो जाते हैं!

रास्ता कई बार भगवान खुद बना देता है! बस हमें शिद्दत से मेहनत करनी होती है! हर किसी के घर वाले चाहते हैं कि उनके बच्चे पढ़ाई लिखाई करके अच्छी सी नौकरी  करें! आज भी हमारे घरों में अगर कोई बिजनेस करने की बात कहता है तो घरवाले खुश नहीं होते हैं! खास तौर पर अगर लड़की  ऐसा  कहती है तो लोग बिल्कुल भी खुश नहीं होते हैं! प्राची ने जब अपने घर वालों से कहा कि मैं बिजनेस करना चाहती हूँ!

इसके लिए हमें कुछ पैसों की जरूरत पड़ेगी! घरवालों ने साफ तौर पर मना कर दिया! प्राची ने यह सोचकर नौकरी करना शुरू कर दिया कि भविष्य में पैसे को इकट्ठा करके कभी न कभी जरूर बिजनेस करेंगी! मगर उन्होंने 2 महीने की ही नौकरी की!  उनको किसी ने बता दिया कि अगर तुम्हें बिजनेस करना और पैसों की जरूरत है तो

Related articles