fbpx

क्या कैटरीना को तलाक देकर करोगे दूसरी शादी? सवाल पर विक्की कौशल का जवाब करेगा हैरान

admin
admin
3 Min Read

एक्टर विक्की कौशल की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ का ट्रेलर लॉन्च आज रखा गया. इस दौरान विक्की से पत्नी कैटरीना कैफ को तलाक देने को लेकर सवाल पूछा गया.क्या कैटरीना को तलाक देकर करोगे दूसरी शादी? सवाल पर विक्की कौशल का जवाब करेगा हैरान कैटरीना से तलाक के सवाल पर बोले विक्की कौशल

बॉलीवुड फिल्म कलाकार विक्की कौशल की अगली फिल्म का नाम ‘जरा हटके जरा बचके’ है. सोमवार को ‘जरा हटके जरा बचके’ की ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया है. इस दौरान ‘जरा हटके जरा बचके’ (Zara Hatke Zara Bachke) की स्टार कास्ट विक्की कौशल और एक्ट्रेस सारा अली खान से ने मीडिया के सवालों को खुलकर जवाब दिया. इस बीच विक्की कौशल इस ट्रेलर लॉन्च के दौरान ये सवाल पूछा गया कि क्या वह अपनी वाइफ और बी टाउन सुपरस्टार कैटरीना कैफ को तलाक देकर दूसरी शादी कर सकते हैं. इस पर विक्की ने हैरानी भरा जवाब दिया है.

कैटरीना से तलाक के सवाल पर बोले विक्की कौशल

‘जरा हटके जरा बचके’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रखी गई. जिसके चलते विक्की कौशल और सारा अली खान ने तमाम सवाल पूछे गए. इस मौके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक पत्रकार विक्की कौशल से ये सवाल पूछता नजर आ रहा है कि- ‘क्या आप कैटरीना कैफ को तलाक देकर आप किसी दूसरी हीरोइन से शादी कर सकते हैं.’ ये सवाल सुनकर पहले तो विक्की कौशल को शॉक लगता है.

hfdx 2

इसके बाद विक्की कौशल जवाब देते हुए बोलते हैं कि- ‘शाम को अभी घर भी जाना है और अभी मैं बच्चा हूं अभी बड़ा तो होने दो और आप मेरे से ये कैसे-कैसे सवाल पूछ रहे हैं. इतने खतरनाक सवाल कौन पूछता है भाई, बाकी मेरा और उनका साथ-साथ जन्मों जन्मों तक.’ इस तरह से विक्की कौशल ने मजेदार अंदाज में अपना जवाब दिया.

कब रिलीज होगी ‘जरा हटके जरा बचके’

विक्की कौशल की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है. जिसके देखने के बाद इस फिल्म के लिए आपकी एक्साइटमेंट काफी बढ़ जाएगी. इस बीच गौर करें ‘जरा हटके जरा बचके’ की रिलीज डेट के बारे में तो 2 जून 2023 को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बता दें कि ‘जरा हटके जरा बचके’ (Zara Hatke Zara Bachke) में विक्की कौशल और सारा अली खान पहली बार एक साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे.

Share This Article