धर्मेंद्र संग क्यों नहीं रहतीं हेमा मालिनी? ड्रीम गर्ल ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ‘हर महिला पति चाहती है लेकिन..’
Why Hema Malini Not Living With Dharmendra: धर्मेंद्र इन दिनों शबाना आजमी के साथ अपने किसिंग सीन के चलते सुर्खियों में हैं, जो ज्यादातर अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनके बच्चों के साथ रहते हैं. हेमा मालिनी ने कुछ दिनों पहले धर्मेंद्र के साथ अपने तालमेल पर बात की और बताया कि वे शादी के बावजूद क्यों धर्मेंद्र से अलग रहती हैं?
नई दिल्ली: हेमा मालिनी, धर्मेंद्र के साथ अपनी शादी से खुश हैं, लेकिन उनके मम्मी-पापा ने शुरू में ‘शोले’ एक्टर के साथ उनके रिश्ते को स्वीकार नहीं किया था, क्योंकि वे पहले से प्रकाश कौर के साथ शादी के बंधन में थे. धर्मेंद्र (Dharmendra) से शादी के 43 साल बाद भी हेमा मालिनी (Hema Malini) को उनसे कोई शिकायत नहीं है, जिन्होंने प्रकाश कौर को तलाक दिए बिना ड्रीम गर्ल से शादी की थी. धर्मेंद्र फिलहाल अपनी पहली पत्नी और उनकी फैमिली के साथ रह रहे हैं.
हेमा मालिनी ने ‘लहरें’ को दिए इंटरव्यू में धर्मेंद्र संग रिश्ते पर बात की और बताया कि क्यों वे उनसे दूर रहती हैं. वे कहती हैं, ‘कोई भी ऐसा नहीं चाहता, ऐसा अपने-आप हो जाता है और जो होता है, उसे आपको स्वीकार करना पड़ता है. वरना, कोई नहीं महसूस कर पाएगा कि वह अपनी जिंदगी को कैसे जीना चाहता है. एक सामान्य परिवार की तरह, हर एक महिला पति और बच्चे चाहती है, लेकिन कहीं-न-कहीं, चीजें वैसी नहीं होतीं, जैसी सोची होती हैं.