‘फिल्में देखने थिएटर क्यों नहीं जा रहे लोग?’ पंकज त्रिपाठी ने दिया एकदम सीधा जवाब, कहा- ‘दर्शकों को अब…’

‘फिल्में देखने थिएटर क्यों नहीं जा रहे लोग?’ पंकज त्रिपाठी ने दिया एकदम सीधा जवाब, कहा- ‘दर्शकों को अब…’

बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज मिर्जापुर की शूटिंग में बिजी हैं.  इसी बीच उनकी मशहूर सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस’ का तीसरा पार्ट रिलीज हो गया है. ऐसे में पंकज त्रिपाठी ने सिनेमा को लेकर विशेष बातचीत की है. इस बातचीत के दौरान एक्टर ने अपने काम करने के तरीके से साथ-साथ ओटीटी और फिल्मों की बॉक्स ऑफिस सक्सेस/ फेल्योर को लेकर अपना नजरिया शेयर किया है.

पंकज त्रिपाठी से सवाल किया गया कि पहले लोगों का फिल्मों का इंतजार होता था, अब वेब सीरीज का लोग इंतजार करते हैंॽ इसपर शिफ्ट बात करते हुए पंकज त्रिपाठी ने कहा, “हां बिल्कुल. दर्शकों को अब सिनेमा हॉल तक जाने की मजबूरी नहीं है. सिनेमा ही उनकी सुविधाजनक स्क्रीन तक पहुंच रहा है. वे अपने समय से इसे देख सकते हैं. ओटीटी की पहुंच बड़ी है.”

Related articles