fbpx

2017 में आई ‘बाहुबली 2’ पर अब रिलीज़ हुई पीएस-1 से कॉपी करने के इल्ज़ाम क्यों लग रहे हैं?

Editor Editor
Editor Editor
3 Min Read

मणि रत्नम की फिल्म PS-1 रिलीज़ हो चुकी है. ये एक बड़े स्केल पर बनी हिस्टॉरिकल फिक्शन फिल्म है. पिछले कुछ समय से भारतीय सिनेमा में एक ट्रेंड बना है. हर हिस्टॉरिकल या पीरियड की ‘बाहुबली’ से तुलना. PS-1 की भी हो रही है. कोई कहानी के किसी सीन को ‘बाहुबली’ से जोड़ रहा है. तो कोई PS-1 को बेहतर फिल्म बता रहा है.

इस स्टोरी पर आगे बढ़ने से पहले दोनों फिल्मों के बड़े फर्क पर बात करनी ज़रूरी है. ‘पोन्नियिन सेल्वन’ तमिल साहित्य में इसी नाम से लिखे उपन्यासों पर आधारित है. नौवीं शताब्दी के चोल साम्राज्य को काल्पनिक ढंग से पेश किया गया. दूसरी ओर ‘बाहुबली’ पूरी तरह काल्पनिक कहानी है. एक फैंटेसी फिल्म. जहां किरदार किसी सुपरहीरो जैसे प्रतीत होते हैं.

वहीं ‘पोन्नियिन सेल्वन’ अपने किरदारों को ज़मीन पर ही रखती है. ऐसे में दोनों की तुलना करने का ही कोई पॉइंट नहीं बनता. खैर फिर भी तुलना हो रही है. ट्विटर पर दोनों फिल्मों के फैन्स अपनी-अपनी थ्योरी चला रहे हैं. ऐसे में PS-1 के लिए किया एक ट्वीट डिबेट को अलग ही दिशा में ले गया.

उस यूज़र के मुताबिक उसने ‘पोन्नियिन सेल्वन’ की किताब और ‘बाहुबली 2’ से चार-चार फ्रेम शेयर किए. लिखा कि ‘बाहुबली 2’ के विज़ुअल ‘पोन्नियिन सेल्वन’ से उठाए हुए हैं. पहली फोटो थी जहाज की. यूज़र ने लिखा कि ‘बाहुबली 2’ में जो जहाज इस्तेमाल किया, वो ‘पोन्नियिन सेल्वन’ की किताब से लिया गया. बता दें कि ‘बाहुबली 2’ के हम्सा नावा गाने में दिखे जहाज की बात हो रही है. दूसरे स्क्रीनशॉट में उस सीन का ज़िक्र किया. जब ‘बाहुबली’ में पानी में डूबते हुए शिवगामी अमरेन्द्र बाहुबली को बचा लेती है.

Baahubali scenes were copied from the iconic Ponniyin selvan by SSR.

Can I now tell that Baahubali is the cheap copy of PS😌 https://t.co/3aL6ATilIf pic.twitter.com/ujBJ8Dph3R

— KUMARAN✨ (@kumaran1597) September 30, 2022

” alt=”” />

‘पोन्नियिन सेल्वन’ में अरुणमोली वर्मन बचपन में पानी में डूबने वाले होते हैं. तभी एक रहस्यमयी औरत उस बच्चे को बचा लेती है. वो कावेरी नदी थी. जिसे पोन्नी नदी भी कहा जाता है. सबको लगता है कि मां कावेरी ने बच्चे को बचा लिया. इसलिए उस बच्चे को पोन्नियिन सेल्वन यानी पोन्नी का बेटा कहकर पुकारा जाने लगता है. आगे लिखा हुआ है उस सीन के बारे में. जब महेंद्र बाहुबली पागल हाथी को कंट्रोल करता है. PS-1 में भी एक सीन है. जहां अरुणमोली एक हाथी पर भागते हैं. फिर अचानक से वो अपना नियंत्रण खो देता है. आगे हम देखते हैं कि अरुणमोली उसे कंट्रोल कर लेते हैं.

इन समानताओं के आधार पर भी ये कहना ठीक नहीं कि ‘बाहुबली’ ने कॉपी कर लिया. प्रेरणा कहीं से भी ली जा सकती है. ऐसे में हो सकता है कि ‘पोन्नियिन सेल्वन’ का कुछ इन्फ्लूएंस राजामौली पर रहा हो. क्योंकि कल्कि का लिखा ‘पोन्नियिन सेल्वन’ तमिल लिटरेचर में एक यहां जगह रखता है.

Share This Article