fbpx

हिंदी के बाद भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा कौन सी है? जानें ऐसे ही रोचक सवालों को जवाब

Editor Editor
Editor Editor
6 Min Read

हमारे देश में ज्यादातर युवाओं का ये सपना होता है की वो पढ़ लिखकर IAS या IPS अधिकारी बने और इसके लिए उन्हें UPSC की कठिन परीक्षा पास करनी होती है और ये परीक्षा UPSC कैंडिडेट के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होती है और हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी करते है और तब जाकर उसमे से कुछ ही उम्मीद्वार का सिलेक्शन हो पाता है.

यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा से ज्यादा इंटरव्यू राउंड (IAS Interview) का डर होता है. आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों (IAS Interview Questions) को लेकर उम्मीदवारों मैं चिंता का माहौल देखा जा सकता है. अक्सर आईएएस इंटरव्यू में आईक्यू टेस्ट (IQ Test) करने के लिए सवालों को घुमा कर पूछा जाता है.

यूपीएससी समेत सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में जनरल नॉलेज विषय से प्रश्न (GK Questions) जरूर पूछे जाते हैं. इसकी तैयारी को लेकर उम्मीदवार ज्यादातर अर्थव्यवस्था, सामाजिक व्यवस्था, राजनीति शास्त्र, इतिहास और विज्ञान जैसे विषय ज्यादा पढ़ते हैं. हांलाकि, आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview Questions) में हमारे आसपास की चीजों या घटनाओं से जुड़े प्रश्न ज्यादा पूछे जाते हैं. यहां हम कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताएंगे जो अक्सर आईएएस इंटरव्यू में आते हैं.

सवाल 1- वह कौन सा जीव है जिसका दिल कार जितना बड़ा होता है?
जवाब-व्हेल मछली का, इसकी लंबाई 115 फुट और वजन 150 से 170 टन तक होता है.

सवाल 2- विश्व भर में उपभोक्ता अधिकार दिवस (Consumer Rights Day) कब मनाया जाता है?
जवाब-15 मार्च को दुनिया भर में उपभोक्ता अधिकार दिवस (Consumer Rights Day) मनाया जाता है.

सवाल 3- दुनिया का कौन सा जीव है जिसकी पांच आंखें हैं?
जवाब-इस सवाल का जवाब क्या होगा आप सोच में पड़ गए होंगे। लेकिन इस सवाल का जवाब है मधुमक्खी. (दो बड़ी आंखें और इसके बीच माथे के ऊपर तीन आंखें होती हैं और इनकी छह टांगे और दो पंख होते हैं.)

सवाल 4- मानव के बाद सबसे समझदार जीव कौन सा है?
जवाब-मानव के बाद सबसे समझदार जीव डाल्फिन है.

सवाल- 5. वह कौन सा जीव है जो हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं अपने पैरों से लेता है?
जवाब-तितली. (तितलियां हमेशा पत्तों पर अंडा देती हैं. वो अपने पैरों से पता लगा लेती हैं कि ये पत्ता अंडे देने के लिए सही है या नहीं).

सवाल-6. भारत में पाया जाने वाला सबसे छोटा समुद्री कछुआ (Sea Turtle) कौन सा है?
जवाब-Olive Ridley turtle भारत में पाए जाने वाले कछुओं की सबसे छोटी प्रजाति है.

सवाल- 7. मक्खी के मुंह में कितने दांत होते हैं?
जवाब-मक्खी के मुंह में कोई दांत नहीं होता. वो तिनके जैसी पतली जीभ से खाने को चूस लेती है.

सवाल- 8. ऐसा कौन का जानवर है जो एक बार सो जाये तो दोबारा नहीं जागता ?
जवाब-चींटी एक ऐसा जानवर है जो एक बार सो जाए तो जगती ही नहीं.

सवाल- 9. किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?
जवाब-हिप्पो.

सवाल- 10. पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते है?
जवाब-पासवर्ड (password) को हिंदी में “कूट शब्द” कहते है.

सवाल- 11. सौ के नोट पर कितनी भाषाएं लिखी होती हैं?
जवाब-17.

सवाल- 12.आपके शरीर में कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा गरम होता है?
जवाब:जिस हिस्से में सबसे ज्यादा खून होता है.

सवाल 13: आप नाश्ते में कभी भी क्या नहीं खा सकते हैं?
जवाब:रात का खाना (Dinner)

सवाल 14- पकौड़ों को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
जवाब-पकौड़े को इंग्लिश में Fritters कहते हैं. हालांकि ये वर्ड सभी प्रकार के पकौड़ों के लिए प्रयोग होता है बस इसके आगे आपको आलू या प्याज का इंग्लिश नेम लिखना होता है जैसे – Potato Fritters Or Onion Fritters.

सवाल- 15. भारत की कौन सी नदी है जिसका नाम पुरूष के नाम से है?
जवाब-कई नदियां हैं जिनका नाम पुलिंग में है जैसे कि ब्रह्मपुत्र रावी कृष्णा इनको पुरुष नेम से ही जाना जा सकता है वैसे तो कृष्णा नाम अब महिलाओं में भी देखा जाता है फिर भी यह पुरुष नेम है ऊपर से सतलुज नदी अब इसको आप पुलिंग रखेंगे या स्त्रीलिंग रखेंगे यह आप पर निर्भर करता है.

सवाल- 16. कौन सा फूल 12 साल में एक ही बार खिलता है?
जवाब-नीलकुरिंजी का फूल 12 साल में एक बार खिलता है. ये फूल खुबसूरत केरल राज्य के मुन्नार में हर 12 साल में खिलता है. इस फूल का नाम नीलकुरिंजी. केरल की स्थानीय भाषा में नीला का तात्पर्य रंग से है और कुरिन्जी फूल का स्थानीय नाम है. इस फूल को देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेश से लोग यहां आते हैं.

सवाल- 16. हिंदी के बाद भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा कौन सी है?
जवाब-भारत में हिंदी सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा है. 2011 की रिपोर्ट के अनुसार देश में 43.63% लोग हिंदी बोलते हैं. हिंदी के बाद दूसरे स्थान पर बांग्ला भाषा देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है. देश में 8.3% लोग बांग्ला बोलने वाले हैं.

Share This Article