fbpx

जब पुरे गाँव में पहली थानेदार बनी गाँव की बिटिया तो भाइयों ने अपने कंधे पर बिठाकर घुमाया पूरा गाँव

जब पुरे गाँव में पहली थानेदार बनी गाँव की बिटिया तो भाइयों ने अपने कंधे पर बिठाकर घुमाया पूरा गाँव

नमस्कार, अगर आप किसी चीज को पूरी शिद्दत से चाहे और उसके प्रति आप मेहनत करना शुरु करें तो एक दिन आप सफलता के द्रार पर जरुर पहुंचते है।

दुनिया की कोई भी ताकात आप को नहीं हरा सकती। ऐसे में आज हम इस आर्टिकल में एक ऐसे ही बेटी के बारे में बात करने वाले है, जिन्होंने पढ-लिखकर अपने परिवार सहित अपने पूरे समाज का मान-सम्मान बढाया।

हम इस आर्टिकल में जिसकी बात करे रहे है उनका नाम हेमलता जाखड है। वे राजस्थान की रहने वाली है, उनका जन्म बेहद ही साधारण परिवार में हुआ था।

Related articles