जब अपनी सक्सेस को संभाल नहीं पाईं सारा खान, गलत संगत में पड़कर ‘बिदाई’ की एक्ट्रेस ने किया ऐसा काम

पर्दे की कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्हें अपने पहले सीरियल से ही घर-घर में खूब लोकप्रियता हासिल हो गई, कम समय में मिली सक्सेस को जहां कई अभिनेत्रियों ने अच्छी तरह से संभाला तो कई अपनी ही सक्सेस को हज़म नहीं कर पाईं और उसका नशा उनके सिर चढ़कर बोलने लगा. टीवी एक्ट्रेस सारा खान का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर आता है. दरअसल, सारा खान ने महज 18 साल की उम्र में टीवी सीरियल ‘बिदाई’ से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था और अपने पहले ही शो से वो दर्शकों के बीच पॉपुलर हो गई थीं. इस शो के बाद सारा को कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा, लेकिन उनकी लाइफ में ऐसा मोड़ आया कि वो अपनी सक्सेस को संभाल नही पाईं और गलत संगत में पड़कर अपने माता-पिता से अलग हो गईं.
खूबसूरत और टैलेंटेड सारा खान ने ‘बिदाई’ के बाद ‘प्रीत से बंधी ये डोरी राम मिलाई जोड़ी’, ‘जुनून’ और ‘ससुराल सिमर का’ जैसे सीरियल्स में काम किया. यहां गौर करने वाली बात यह है कि शानदार प्रोफेशनल लाइफ के बावजूद सारा की निजी जिंदगी में कई उत्तर-चढ़ाव आए. एक इंटरव्यू में सारा ने खुलकर बताया कि कैसे वो अपनी कामयाबी को संभाल नहीं पाईं और गलत संगत में पड़कर उन्होंने कैसे अपनी लाइफ के साथ खिलवाड़ किया.
आपको बता दें कि सारा फिलहाल ‘स्पाई बहू’ में नजर आ रहीं हैं. सारा ने बताया कि पहले हिट शो से जब मुझे सफलता मिली थी, तब मुझे इससे बेहतर कुछ पता नहीं था. मैं यह नहीं जानती थी कि क्या मैं सफल हूं? क्या यह सफलता है? क्या मैं पॉपुलर हूं? उस दौरान मुझे इन सबके बारे में कुछ पता नहीं था या फिर इसे लेकर मुझमें जानकारी का अभाव था. मेरी उम्र उस वक़्त काफी कम थी. मैंने 18 साल की उम्र में एक्टिंग शुरू कर दिया था.