जब Neha Kakkar को बीच शो में एक शख्स ने कर दिया था जबरन किस, जमकर मचा था बवाल
जानी-मानी सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) आज अपन 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी उन्हें ढे़रों बधाइयां दे रहे हैं। नेहा कक्कड़ यूं तो विवादों से कोसों दूर रहती हैं। लेकिन मौके बेमौके वह किसी ना किसी कंट्रोवर्सी में पड़ ही जाती हैं। ऐसा ही एक विवाद हुआ था इंडियन आइडल 11 के सेट पर। दरअसल सिंगर इस शो को जज कर रही थीं। इस शो के ऑडिशन के दौरान एक कंटेस्टेंट ने नेहा कक्कड़ को जबरन किस कर लिया था, जिस पर काफी बवाल मचा था।
इस घटना पर यूं तो नेहा कक्कड़ का कोई रिएक्शन नहीं आया था लेकिन आदित्य नारायण ने एक इंटरव्यू के दौरान इस घटना पर खुलकर बात की थी। बता दें कि आदित्य नारायण की ‘इंडियन आइडल 11’ को होस्ट कर रहे थे और उन्होंने ने नेहा को उस कंटेस्टेंट से दूर किया था। सिंगर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में इस घटना को याद करते हुए कहा था, “वो बहुत शॉकिंग था क्योंकि आप ऐसी किसी भी घटना के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं। हमारा पहला रिएक्शन था कि हम नेहा को उस शख्स से दूर करें। मुझे नहीं पता कि मेकर्स ने इस घटना के बाद उस शख्स के खिलाफ कोई एक्शन लिया था या फिर नहीं लेकिन बतौर होस्ट उस वक्त मैंने नेहा को उससे दूर कर दिया था।”